![]() |
12th ke baad kya kare |
12th ke baad kya kare
कैसे हो आप लोग क्लास 12 का एग्जाम हो गई और रिजल्ट भी आ गया और आप को अभी भी कंफ्यूजन है कि हम अब 12th ke baad kya kare.
दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि कक्षा 10 तक हमारी सभी विषय कॉमन होती है और हम सभ्को एक ही सेल्वेस पढ़ाई जाती हैं 12th baad kya kare
लेकिन हमें क्लास 11th-12th में हमें सब्जेक्ट चुनने का मौका मिलता है हम वो सब्जेक्ट सिलेक्ट करते हैं जिसमें हमारी इंटरेस्ट होती है
लेकिन बहोत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो यह नहीं तय कर पाते हैं कि उन्हें कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए
12th baad kya kare क्योंकि हर विद्यार्थी चाहता है कि वह अपने क्षेत्र में आगे बढ़े और अपना एक अलग पहचान बनाए
दोस्तों इसी को लेकर के लोग अपने अपने इंट्रेस्ट के अनुसार एक सब्जेक्ट को सिलेक्ट करते हैं और उसी से क्लास 12th की परीक्षा को उत्तीर्ण करते है
दोस्तों जब आप 12th की परीक्षा में उत्तरीय हो जाते हैं तब आप आगे की पढ़ाई के लिए मास्टर डिग्री या bachelor डिग्री की जरूरत होती है
दोस्तों 12वीं पास के बाद ऐसे बहुत से स्टूडेंट होते हैं जो अपने कैरियर को सही दिशा में देना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि 12वीं के बाद क्या करें इसलिए हम आज इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि 12वीं बाद आप क्या-क्या कर सकते हैं ऐसे कितने स्कोप है जो 12वीं के बाद किया जा सकता है
ऐसे कितनी स्कोप है जो 12वीं करने के बाद अपना कैरियर बना सकते हैं दोस्तों हम इस पोस्ट ने उन्हें सब कोर्सों के बारे में जानेंगे जो बारे में बात कर सकते हैं डिसीजन आपको लेना है क्या इन कोर्सों में से आप कौन सा कोर्स करना चाहते हैं
दोस्तों 12वीं के बाद ऐसे बहुत से कोर्ट में जो आप कर सकते हैं लेकिन आपको वही कोर्ट को चूस करना है जिसमें आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हो आपको जो चीज पढ़ने में करने में अच्छा लगता हो उस इस कोर्स को आप सिलेक्ट करें
हम आपको ऐसी बहुत सी जानकारी देंगे 12th baad kya kare
⇛ 12th science ke baad kya kare
दोस्तों सबसे पहली बात करते हैं साइंस साइड को लेकर के साइनसाइट की बात करें तो साइंस साइड में हम 2 तरीकों के सब्जेक्ट मैं से एक सब्जेक्ट को चूस करना पड़ता है कौन से हैं वह दो सब्जेक्ट सबसे पहले ही आ जानते हैं
1. PCM (Physics, Chemistry, Math)
2. PCB (Physics, Chemistry, Biology)
दोस्तों साइंस साइड में यह 2 तरीके के कोर्स मिलते हैं जिनमें से आपको किसी एक तरीके की कोर्स को करना पड़ता है
दोस्तों इसी दौरान साइंस साइड में एक कोर्स और भी होता है जिनके बारे में जानेंगे ज्यादातर लोग इन दो कोर्स में से किसी एक कोर्स को करते हैं
दोस्तों साइंस साइड में तीसरा कोर्स यह है
PCMB (General group Physics, Chemistry, Math, Biology)
PCMB वाले स्टूडेंट दोनों फील्ड में जा सकते हैं जैसे कि मेडिकल और इंजीनियरिंग दोनों हीछेत्र में अपना कैरियर बना सकते है
दोस्तों अब हम जानेंगे PCM के स्टूडेंट कहां-कहां अपना करियर बना सकते हैं
⇛ 12th math ke baad kya kare
ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो गणित विषयों को चुनते हैं और उन्हें गणित के सवालों को बहुत पसंद करते हैं और अपना करियर गणित को पीछे को लेकर बनाना चाहते हैं ऐसे में ऐसे स्टूडेंट के लिए ट्वेल्थ बाद मैच को लेकर के कौन-कौन से कोर्स को कर सकते हैं
जैसा कि दोस्तों सब लोग यह जानते हैं कि यदि वह मैथ के सब्जेक्ट से ट्वेल्थ किया है तो उसे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना होता है तो ऐसे में वह लोग इसको शो कर सकते हैं
⇛ B.Tech
ऐसी बहुत सी विद्यार्थी है जिनका सपना इंजीनियर बनने का होता है दोस्तों क्योंकि इंजीनियरिंग का चित्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी सैलरी पैकेज काफी अधिक होती है और बहुत सी कंपनियां हैं जिसमें इंजीनियर की डिमांड भी है अगर आपका सपना है इंजीनियर बनने का तो इंजीनियर बनने के लिए आपको B.Tech /BE करने की जरूरत पड़ती है
यह दोनों कोर्स करने में 4 साल का समय लगता है इस कोर्स को करने के लिए आपको क्लास 12 पास करना जरूरी है
दोस्तों एक बात और b.tech ya be करने के लिए आपको jee main / advance exam पास करना जरूरी है b.tech ya be आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं लेकिन अगर आप jee main / advance exam पास करते हैं और जो कॉलेज आपको मिलता है तो उससे कई फायदा मिलेगा
Jee main exam प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए होता है और jee advance सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए होता है
B.tech ya BE मैं कई प्रकार की ब्रांच होती हैं जिनमें से आपको किसी भी एक ब्रांच को सिलेक्ट करना होता है आप उसे ब्रांच को सेलेक्ट करें जिनमें आपको इंटरेस्ट हो
दोस्तों यदि आपका इंटरेस्ट कंप्यूटर और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में है तो आप 12वीं के बाद (B.sc IT) Bachelor of Science in information technology कर सकते हैं दोस्तों इस कोर्स को करने में 3 साल का समय लगता है
इसे भी देखे 👇
⇛BCA
Bachelor of computer भी एक ऐसा कोर्स है जो आप 12वीं सीजन के बाद कर सकते हैं इसको करने में 3 साल का समय लगता है दोस्तों इस पोस्ट को वही स्टूडेंट करते हैं जिनका इंटरेस्ट कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में होता है
दोस्तों यदि आप सोयल साइंस साइड से पीसीएम सब्जेक्ट को लेकर के किया है तो आप कुछ इन कोर्सेज को भी कर सकते हैं
⇛ NDA
B.Arch
Bachelor of planning and design
Technical entry in indian army
Direct 2nd year engginear diploma
BCS/BCA/B.sc
Hotel management degree
Film and television diploma ( FTII)
⇛ 12th ke baad NDA
अगर आप 12वीं के बाद इंडियन आर्मी इंडियन एयरपोर्ट या इंडियन नेवी में नौकरी करना चाहते हैं तो आप एनडीए यानी कि नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए तैयारी कर सकते हैं एनडीए आर्मी एयरफोर्स और नेवी में भर्ती के लिए सभी का एक समान प्रवेश परीक्षा होता है
⇛ 12th ke baad B.sc
यदि आप 12वीं के बाद बीएससी करना चाहते हैं तो बीएससी को कोई भी साइंस साइड से पास हुआ स्टूडेंट कर सकता है 12वीं के बाद आप बीएससी इन मैथ फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी बीएससी एग्रीकल्चर में से किसी से भी कर सकते हैं
बीएससी के बाद आप मास्टर की डिग्री मतलब यह मैसेज कर सकते हैं या आप एमबीए भी कर सकते हैं बीएससी 1 का मन कोर्स है जो विज्ञान स्ट्रीम से 12वीं पास का कोई भी स्टूडेंट कर सकता है
12th baad kya kare
⇛ 12th biology ke baad kya kare (PCB)
अगर आप उन लोगों में से जिनकी इंटरेस्ट डॉक्टर के फेल हुए हैं तो आप कई प्रकार के मेडिकल कोर्स कर सकते हैं जैसे MBBS / BDS के इंटरेस्ट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं वैसे इसके अलावा और भी विकल्प है जिन्हें आप कर सकते हैं
जैसे कि बी फार्मा बीएससी नर्सिंग पैरामेडिकल, BAMS (Bachelor of ayurvedic medical and sargry) आदि कोर्स को कर सकते हैं
12th (PCB) के बाद इन कोर्स इसको भी कर सकते हैं
B.A.M.S
B.H.M.S
B.V.Sc
B.D.S
M.B.B.S
Paramedical
B.Sc Nursing
Diploma in nursing
B.M.L.T
B.Sc Home Science
आपको यह पोस्ट कैसा लगा comment
में comment
करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर kare.
12th baad kya kare
12th baad kya kare
यदि आप का कोई सवाल है तो आप comment
में जरूर पूछे
धन्यबाद
0 टिप्पणियां