![]() |
website kaise banaye |
- website kaise banaye,
- free website kaise baanye,
- website banana kya hai,
- Website banaye ke kit aneeta trike hai,
- website banana ke liye kin chijo ki jaroort hoti hai,
- website aur blog me kya antar hai,
- free blog kya,
- free me blog kaise banaye,
- blog ko kaise setup kare,
- blog se paise kaise kamate hai,
हेलो and दोस्तों मैं विजय आपका स्वागत करते है
hindimepro.com में तो चलिए दोस्तों अब हम जानते है की website kaise banaye
दोस्तों यदि आप इंटरनेट सेपैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानते हैं तो आप यह जरूर जानते होंगे कि ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाए website kaise banaye
तो दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे की वेबसाइट
दोस्तों आप इंटरनेट का यूज करते हैं और ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं जब आप गूगल पर किसी कोई चीज सर्च करते हैं तो आपके सामने ढेर सारे पेज आ जाते हैं क्या आपको पता है कि कहां से आते हैं और यह पेज कौन बनाता है
दोस्तों जैसे आज हम internet पर कोई भी चीज सच करते हैं तो हमें उसका सलूशन आ जाता है जैसे हम internet से या सर्च करते हैं कि ब्लॉक कैसे बनाई जाती है तो आपको बहुत सारे सलूशन मिल जाते हैं क्या आपको पता है कि यह सब कहां से आते हैं और इन्हें कौन अपलोड करता है दोस्तों आज हम इन्हीं टॉपिक पर बात करने वाले हैं और जाहे बताने वाले हैं कि फ्री वेबसाइट कैसे बनाई जाती हैं
दोस्तों आज 2020 चल रहा है और पहले के समय से आज के समय में बहुत ही बदलाव आ चुकी हैं आज हमारे पास ऐसे टेक्निकल नॉलेज आ चुकी हैं जिन का यूज करके हम आसान से ब्लॉग या वेबसाइट बना सकत है
website kaise banaye
👉Website kaise kya hai
दोस्तों वेबसाइट कैसे बनाई जाती है जाने से पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि वेबसाइट क्या है और वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर होता है
दोस्तों जैसा कि हम गूगल पर सर्च करते हैं कोई सी जैसे किसी कंपनी की नाम जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि सभी तो हम यहां पर इन सभी कंपनियों की वेबसाइट को देखते हैं हम जब सर्च करते हैं और हमारे सामने इनकी वेबसाइट आती है और हम से खोलते हैं तो उनमें उस कंपनी के रिलेटिव सारी इनफार्मेशन होती है
दोस्तों अभी अभी हम गूगल पर क्या सर्च करें कि blog kaise banaye तो हमारे सामने जो के वह सभी एक ब्लॉक होगी जिन्हें कोई ब्लॉगर बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किया होगा दोस्तों ब्लॉग में बेसिकली किसी ना किसी चीज के बारे में बात किया जाता है और उस चीज की सारी इनफार्मेशन बताई जाती है कि वह चीज क्या है वह कैसे काम करता है आज सभी प्रकार की जानकारी बताई जाती है उस चीज के बारे में
अब यदि वेबसाइट की बात करें तो वेबसाइट में हमें उस कंपनी के रिलेटिव ही पिक्चर देखने को मिलेंगे जैसे कंपनी का नाम कंपनी की वर्किंग आदि अलग अलग तरीके की वेबसाइट मिलेंगी वह सभी इंफॉर्मेशन उसी वेबसाइट की होगी जैसे यदि हम शॉपिंग की बात करें तो हमें शॉपिंग की वेबसाइट पर सभी शॉपिंग की प्रोडक्ट मिलेंगे जिन्हें हम खरीद सकते हैं website kaise banaye
और ब्लॉक की बात करें तो वहां पर हमें प्रोडक्ट या किसी चीज के बारे में जानकारी मिलेगी यदि हम टेक ब्लॉग की बात करें तो हमें किसी टेक्निकल प्रोडक्ट की सारी इनफार्मेशन ब्लॉक के थ्रू मिलती है
दोस्तों जैसा कि अब तक हमने जाना है कि वेबसाइट और ब्लॉग में कोई डिफरेंट नहीं है बल्कि वेबसाइट और ब्लॉग एक ही तरह के होते हैं लेकिन दोनों के काम अलग-अलग होते हैं
website kaise banaye
दोस्तों अब हम जान चुके हैं ब्लॉग या वेबसाइट क्या होती है अब हम जानेंगे की
वेबसाइट बनाने के लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है
दोस्तों यदि हम अपना एक वेबसाइट बनाते हैं तो हमें बेसिक कुछ चीजों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है
जैसे पहले तो हमें वेबसाइट की नाम की बहुत जरूरत है कि हमारी वेबसाइट किस नेम से होगी हमें अपने वेबसाइट के लिए एक नाम ढूंढना होगा
साथ ही साथ उस नाम के साथ एक doname कि जरूरत होगी हां
आप हमें यह सर्च करना होगा कि जिस नाम से हम अपना वेबसाइट बनाना चाहती हूं क्या उस नाम का डोनेम उपलब्ध है यदि उस नाम का doname मिल जाता है तो ठीक है
अब हमें एक होस्टिंग लेनी होगी
जब हम होस्टिंग और doname लेते हैं तो हम वेबसाइट बना सकते हैं
👉Website banane ke kitane trike hai
दोस्तों website बनाने की बहुत से तरीके हैं यदि हमें कोडिंग आती है तो हम कोडिंग करके website बना सकते हैं जैसे की वेबसाइट बनाने के लिए जिन जिन लैंग्वेज का जरूरत होता है उन्हें आनी चाहिए और उस लैंग्वेज का प्रयोग करके हम website बना सकते हैं
या फिर यदि आपको बेसिक कोडिंग आती है मतलब थोड़ी बहुत तो भी आप पर साइड बना सकते हैं website बनाने के लिए हमें वर्ल्ड प्रेस नाम के टूल का इस्तेमाल करना पड़ेगा
दोस्तों अभी तक हमने जाना कि website kya hai. और वेबसाइट कैसे बनाई जाती है और website बनाने के लिए हमें किस चीज की जरूरत पड़ती है
website kaise banaye
दोस्तों जैसा कि हमने यह जाना की वेबसाइट बनाने के लिए हमें पैसों की जरूरत पड़ती है जिससे हम एक doname और होस्टिंग खरीद सकते हैं
दोस्तों यदि आपके पास दो नेम और होस्टिंग खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो भी आप website बना सकते हैं
तो दोस्तों अब हम बिना एक रुपए लगाए और बिना कोई कोडिंग किए website या ब्लॉग बनाने के बारे में जानेंगे
👉Free me website kaise banaye
दोस्तों जैसा कि हमें पता है कि website kaise banayi jati hai. और website बनाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है
दोस्तों अभी तक हमने यह जाना कि website बनाने के लिए हमें पैसों की जरूरत पड़ती है और साथ ही साथ कोडिंग की भी जरूरत पड़ती है जो हमें आनी चाहिए
अब हम बात करेंगे कि बिना कोडिंग और bina paise ke website kaise banayi jati hai.
दोस्तों फ्री ब्लॉग बनाने के लिए हमें गूगल के द्वारा दी गई एक website जिसका नाम है blogger.com यहां पर हम फ्री website बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं
👉Free blog kya hai
दोस्तों जैसा कि हम आपको बता दें कि free blog kya hota hai. फ्री ब्लॉग वह एक तरीका होता है जिसमें आपको बिना कोई पैसा खर्च किए आप अपनी एक blog बना सकते हैं
दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आप सबसे पहले फ्री ब्लॉग बनाना सीखे और free blog banane ke tarike को जाने एक ब्लॉक कैसे बनाई जाती है उन सभी चीजों के बारे में आपको फ्री blog जब आपके लिए करेंगे तो आपको पता चल जाएगा जब आप इस पर हो जाएंगे तब आप अपना खुद का पैसे लगाकर वेबसाइट बना सकते हैं
👉Blogger me free blog kaise banaye
दोस्तों अब हम जानेंगे कि blogger me free blog kaise banayi जाती हैं दोस्तों यदि आपके पास एक Gmail account है तो आप उसका यूज़ करके blogger में लॉगइन कर सकते हैं
दोस्तों यदि आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप सबसे पहले एक जीमेल अकाउंट बना ले क्योंकि blogger में ब्लॉक बनाने के लिए जीमेल की जरूरत पड़ती है
website kaise banaye
1. दोस्तों आपको सबसे पहले अपने computer में किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन करना होगा उसके बाद आपको वहां सर्च करना होगा blogger.com
. जब blogger.com की वेबसाइट खुल जाएगी तब आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड देखकर लॉगइन करना होगा
. दोस्तों जब आप लोग इन कर लेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार के विंडो ओपन होगी और वहां लिखा होगा create new blog आपको यहां क्लिक करना है
. दोस्तों अब आपके सामने एक नया विंडो खोलेगा जहां पर आपको अपने द्वारा बनाए गए नए वेबसाइट के नाम को डालना होगा जैसे
![]() |
website kaise banaye |
Tittle: यहां पर आपको अपने ब्लॉक का नाम लिखना होगा
Address: यहां पर आपको अपनी ब्लॉक के एड्रेस को डालना होगा जिस नाम पर आपका ब्लॉग होगा ध्यान रहे आपका ब्लॉक तभी क्रिएट होगा जब साइड में चेक का निशान आ जाएगा
यदि आप अपने ब्लॉक का नाम लिख देते हैं और चेक का निशान नहीं आता है तो यह ध्यान दें की आपको अपने ब्लॉक एड्रेस में कुछ ना कुछ परिवर्तन करना होगा जब आप परिवर्तन कर देंगे और चेक का निशान आ जाएगा
तो आपका वही free doname hoga होगा
Temple: दोस्तों अब आपको एक टेंप्लेट सिलेक्ट करना होगा जो आपको यहां दिया हुआ है आप इनमें से किसी एक टेंप्लेट select कर ले
दोस्तों अगर आप चाहेंगे तो आप इसे बाद में चेंज भी कर सकते हैं
. दोस्तों जब आप इन सभी को फिल कर लेंगे तो आप नीचे दिए गए create blog पर क्लिक करें
दोस्तों अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो गया है अब आप यहां पर अपनी पोस्ट को लिख सकते हैं
website kaise banaye
👉Blog ko setup kaise kare
दोस्तों अब हमने अपना एक Blog बना लिया है अभी Blog को हम सेटअप करेंगे इस Blog की डिजाइन अच्छे से करेंगे इस ब्लॉक को अच्छे से बनाएंगे चलिए देखते हैं
हमें अपने Blog में और क्या करना पड़ेगा
1. Theme
सबसे पहले हमें एक टेंप्लेट(theme) लेना होगा आप Google से फ्री टेंप्लेट डाउनलोड कर सकते हैं
अब हमें Theme के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
जब आप टीम के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा
वहां पर ऊपर साइड में एक Backup / Restore का ऑप्शन होगा वहां पर क्लिक करें
Backup / Restore ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक पॉपअपविंडो खुलेगा
आप यहां chose फाइल पर क्लिक करके आपने जो टेंप्लेट डाउनलोड किया है उसके xml फाइल को अपलोड करें
अपलोड के बटन पर क्लिक कर दें
या फिर आप टेंप्लेट को एक और तरीके से लगा सकते हैं
पहले आप टीम के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद एडिट HTML पर क्लिक करें
अब आपने जो टेंप्लेट डाउनलोड की है उसके HTML को ओपन करें और वहां की HTML code को कॉपी करें
उसके बाद यहां एचटीएमएल फाइल को past कर दें
ध्यान दें पहले से जो HTML कौन है उसे डिलीट कर दें
डिलीट करने के लिए सबसे पहले कोड में कहीं क्लिक करें और ctr+A press करें
फिर डिलीट के बटन पर क्लिक कर दें
website kaise banaye
2. Layout
दोस्तों अब आपको लेआउट किया ऑप्शन पर क्लिक करना है
जब आप ले अब क्या ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ पेज खुलेगा
इसमें आपको स्टेप बाय स्टेप सब कुछ अपने तरीके से चेंज करना होगा
सबसे पहले आपको है header logo को चेंज करना होगा उसमें title and disruption ko लिखें
आप इसमें अपना लोगो भी लगा सकते हैं
उसके बाद सेब के बटन पर क्लिक कर दें
Main menu को एडिट कर ले
Categories मे कैटेगरी जोड़ दें
और बाकी सब कुछ अपने तरीके से एडिट कर ले
3. Settings
![]() |
website kaise banaye |
अब आप सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें यहां आपको कुछ ऑप्शन दिए गए हैं जिन्हें आप को एडिट करना होगा जैसे
Tittle मैं अपने वेबसाइट का नाम डाल सकते हैं
Description मैं आप अपनी वेबसाइट के बारे मे लिख सकते हैं यहां पर आप करीब आपको 500 word का डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं उसके बाद आप सेब के
अब आप को search preference पर क्लिक करना होगा वहां पर आप meta tag दिखाई देगा वहां आपको meta tag का
डिस्क्रिप्शन ऐड करने के लिए दिखेगा आप उसे भी एडिट कर ले यहां पर आप करीब 150 word ka description लगा सकते हैं
दोस्तों इतने सब करने के बाद आपका blog पोस्ट बनाने के लिए रेडी हो जाएगा अब आपने blog पर नए पोस्ट को लिख सकते हैं नए पोस्ट पर लिखने के लिए न्यू पोस्ट पर क्लिक करें वहां पर आप अपने नया पोस्ट लिख सकते हैं
👉 Blog se paise kaise kamaye
दोस्तों अब हम जानेंगे कि blog se paise kaise kamaye दोस्तों ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने blog par trafic lana hoga होगादोस्तों ज्यादा से ज्यादा और orgainic लाना होगा ऑर्गेनिक चलाने के लिए हमें अपने ब्लॉक को google search console में ऐड करना होगा जब हमारा ब्लॉक google search console में ऐड हो जाएगा तब गूगल को हमारी ब्लॉक के बारे में पता चल जाएगा और वह अपनी सर्च इंजन में हमारे ब्लॉक को दिखाएगा जिससे हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेंगे
इसके लिए हमें अपने ब्लॉग पोस्ट मे seo-friendly आर्टिकल लिखने होंगे
website kaise banaye
इसके साथ-साथ हमें अपने ब्लॉग पेज को सोशल मीडिया में शेयर करके भी ट्रैक मिलाना होगा
जब हमारे ब्लॉक पर अच्छी ट्रैफिक आने लगी तब हमें Google adsence के लिए अप्लाई करना होगा
दोस्तों जब आप Google adsence के लिए अप्लाई कर देंगे और गूगल आपके ब्लॉक के लिए अप्रूवल दे देगा तो अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों यह रहा blog se paise kamane ke tarike
दोस्तों यहाँ आप फ्री में blog kaise banaye jate hai. पूरी जानकारी आपको यहां पर दी गई है उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें
🙏🙏🙏🙏🙏धन्यवाद 👍👍👍👍👍👍
"2020 me website kaise banaye"
इसे भी देखे 👇👇👇👇👇
इसे भी देखे 👇👇👇👇👇
2020 में tiktok से पैसे कैसे kamaye पूरी जानकारी
whatsapp से पैसे कैसे kamaye
2020 me facebook से पैसे कैसे kamaye
online घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
बिना पैसा लगाये पैसे कमाने के 11 तरीके
घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए
आप को hindi आति है तो कमाओ 1 लाख
2020 में आप online लाखो कमा सकते है
2020 में ऑनलाइन पैसे कमाने के एसे 7 तरीके
1 टिप्पणियां
Starting a website is one of the best kept secrets for making money and passive income Click Here- Free Tips don't waste your time.
जवाब देंहटाएं