नई दिल्ली टेक डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने
भारत बाजार में दुनिया का पहला 44 मेगापिक्सल पंच होल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन "oppo Reno 3 pro" लॉन्च कर दिया है
oppo reno 3 pro specification,oppo reno 3 pro price in bangladesh,oppo,reno 3 pro price in china,reno 3 pro launch date in india,reno 3 pro price in india,reno 3 price,reno 3 pro gsmarena,reno 3 pro,price in pakistan


वैसे कंपनी इस स्मार्टफोन को पिछले साल चीनी मार्केट में लांच
कर चुकी है भारतीय बाजार में oppo Reno 3 pro के साथ कंपनी ओप्पो इनको फ्री और ओप्पो इनको w21 वायरलेस हेड फोंस
को पेश किया है इसके अलावा भारतीय यूजर्स के लिए ओप्पो CES financial
service भी लांच की है बता दें कि oppo Reno 3 pro पहली बार 6 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध कराया
जाएगा और इसके साथ यूजर्स कई आपस का लाभ उठा सकेंगे
ओप्पो रेनो 3 पूर्व को भारत में दो स्टोरेज वैरीअंट में लांच किया गया है इसके 8GB+128 GB variant ki kimat 29,990 hai जबकि 8GB+256gb वेरिएंट की कीमत 32,990 है यह स्मार्टफोन aroral blue, midnight black aur sky white 3 colour ऑपरेशन में उपलब्ध करा दिया गया था यह कंपनी के अधिकारीक स्टोर और ऑफलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा
ओप्पो रेनो 3 पूर्व को भारत में दो स्टोरेज वैरीअंट में लांच किया गया है इसके 8GB+128 GB variant ki kimat 29,990 hai जबकि 8GB+256gb वेरिएंट की कीमत 32,990 है यह स्मार्टफोन aroral blue, midnight black aur sky white 3 colour ऑपरेशन में उपलब्ध करा दिया गया था यह कंपनी के अधिकारीक स्टोर और ऑफलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा
price - 8GB+128 GB variant ki kimat 29,990 hai
8GB+256gb वेरिएंट की कीमत 32,990
फोन के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10% कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है वहीं आप लाइन स्टोर्स से सिल्की शुरुआती 3 दिनों में कस्टमर्स को कैशबैक ऑफर और जीरो पेमेंट ऑप्शन की सुविधा मिलेगी साथ ही फोन के साथ कंप्लीट डैमेज प्रोटक्शन भी दिया जाएगा इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इसकी खरीददारी पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और यस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी उपलब्ध होगा
oppo Reno 3 pro का सबसे खास फीचर दिया गया है 44 मेगापिक्सल का डबल पंच होल कैमरा है इस फीचर के साथ आने वाला यह दुनिया पहला स्मार्टफोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल को सेकेंडरी कैमरा दिया गया है वहीं फोन में वार्ड रीयर कैमरा सेटअप मौजूद है इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस दिया गया है
more details
64MP + 13MP
+ 8MP + 2MP rear quad camera with 20x digital zoom, ultra clear 108MP image,
ultra dark mode, macroshot (3 cm), ultra-wide angle, dual lens bokeh | 44MP +
2MP dual punch hole front camera with ultra night mode, ultra steady video 2.0,
video bokeh
16.3
centimeters (6.4-inch) super AMOLED full screen display with 2400 x 1080 pixels
resolution and 16.7M color support
Memory,
Storage & SIM: 8GB RAM | 128GB internal memory expandable up to 256GB |
Dual SIM (nano + nano) dual-standby (4G + 4G)
Android v10
based on Color OS 7.0 operating system with 2.2GHz MediaTek Helio P95 octa core
processor, IMG 9XM - HP8
4025mAH
lithium-polymer battery providing talk-time of 36 hours and standby time of 362
hours
1 year
manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box
accessories including batteries from the date of purchase
VOOC 4.0
(30W flash charge): Delivers a 50% charge within 20 minutes. A five-minute
charge can provide sufficient battery power for two hours of video playback
Box also
includes: VOOC adapter, type-c cable, earphone, SIM tray ejecter, pre-applied
screen protector and protective case, booklet with warranty card and quick
guide
1 टिप्पणियां
अमर बहादुर माली मैं बहुत गरीब हूं
जवाब देंहटाएं