![]() |
coronavirus |
"coronavirus" कोरोना वायरस से सारी दुनिया दहशत में है पर यह कोई मजाक नहीं
ना इसमें कोई हैरानी की बात है तो किसका अभी तक कोई इलाज नहीं है तो डर
लगता है पर आपके और मेरे लिए कुछ बेसिक सवाल हैं जिनके जवाब हम ढूंढ रहे
हैं आइए उन्हें डिस्कस कर लेते हैं कोटा कैसे हैं हो जाए तो करना क्या है
और मौत का खतरा कितना है
कोरोना वायरस वैसे पूरे फैमिली ऑफ वायरस का नाम है
जिससे आम तौर पर जानवरों को बीमारियां होती हैं लेकिन जानवरों से यह जो कोरोना वायरस अब इंसानों में आ गया है इसको नाम दिया गया है सीओ vid19 कोरोना वायरस डिजीज 2019 के है कि चीन के वुहान शहर की एक मीट मार्केट से इसकी
शुरुआत हुई है फिलहाल 70 देशों में कैसे सामने आए हैं 90 हजार से ज्यादा
केसेस है और 3000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं पर ध्यान रहे कि 90 फ़ीसदी
से ज्यादा मौतें और केसेस चीन में ही है भारत में अब तक 25 से ज्यादा
पॉजिटिव कैसे पाए जा चुके हैं
![]() |
coronavirus |
अगर आप किसी ऐसे इलाके से आए हैं जहां पर इसका प्रसार है या
फिर ऐसे इलाके से आए किसी इंसान के संपर्क में हैं तभी आपको ज्यादा डरने की
जरूरत है वरना यह को बहुत बड़ा खतरा ऐसे ही नहीं है जो हवा में उड़ता भर
रहा है हां एक बात का ख्याल रखें कि आमतौर पर इसके जो सिस्टम है वह खांसी
जुकाम बुखार वगैरह ही है तो हो सकता है
आपको यह हो पर आपको शुरुआत में पता
ना लगे तो जैसे ही अगर आपको लगे कि आप को सांस लेने में तकलीफ हो रही है
निमोनिया के सितम नजर आ रहे हैं तो डॉक्टर को फोन करें और अगर आपको जुकाम
खांसी वगैरह है तो मास्क लगाएं ताकि आपसे और लोगों को यह तकलीफ ना फैले
वैसे वैसे इस कोरोना वायरस के 5 में से 4 मरीजों को कुछ खास नहीं होगा
आंकड़े यह बताते हैं कि 80 फ़ीसदी लोगों को 2 माइल सेम्टम होंगे 14 फ़ीसदी
लोगों को सेवियर सेंटम होंगे सांस लेने में तकलीफ हो गया ना कुछ ज्यादा
होगी लेकिन केवल 6 फ़ीसदी लोग ऐसे हैं जो क्रिटिकली बीमार होंगे इस करो ना
वायरस से जातक मौत के आंकड़े की बात है तो अभी तक 2 से 5 फ़ीसदी यह डेथ रेट
बताया गया है
hindi me pro
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक डब्ल्यूएचओ का यह भी कहना है कि इसमें
दो चीजें ध्यान में रखने वाली डेथ रेट ऊपर जा सकता है अगर जो लोग अभी इलाज
के अधीन है उनमें से कई और लोगों की मौत हो जाती है और दूसरी बात यह है कि
बहुत सारे लोगों को माइल सेंटर होंगे उनको शायद पता ही ना हो कि उनको
कोरोनावायरस है इसलिए उन्होंने अभी तक रिपोर्ट ही ना किया हो और वह घr me
ठीक हो जाए तो इन लोगों की अगर गिनती हो जाए तो परसेंटेज वाइज मौत का
आंकड़ा और भी नीचे आ जाएगा हालांकि आपकी एज एक्स फैक्टर है 60 से ज्यादा
उम्र के बुजुर्गों में इस में मौत होने का खतरा 15 fisadi तक हो जाता है
और अगर आपकी उम्र 30 से कम है तो मौत का खतरा पॉइंट .2% रह जाता है मतलब हर
50000 मरीजों में से 10 लोग मारे जाएंगे
फिलहाल इसका कोई इलाज नहीं मिला है जुकाम खांसी को डॉक्टर
ट्रीट करते हैं निमोनिया हो तो आप के लंच में प्रॉब्लम होगी आप में ऑक्सीजन
की कमी हो जाए और ऑक्सीजन आपको दिया जाएगा pentiliter लीटर पर भी डाला जा
सकता है मतलब आर्टिफिशल लाइफ सपोर्ट इससे आपके शरीर को ताकत मिलेगी जो इस
से लड़ सकें 2 हफ्ते की ऑब्जरवेशन के बाद यह पता लग जाएगा कि आप को कितनी
तकलीफ है प्राप्त हो सकता है
डिस्चार्ज हो जाएंगे आपने कुछ कॉमनसेंसिकल
बातों का ध्यान रखना है कि आप अल्कोहल बेस्ट सैनिटाइजर यूज करें साबुन से
हाथ बार-बार धोने ताकि आपके हाथ किसी भी तरह के वायरस को उठाकर आपके चेहरे
तक आपके शरीर तक ना ले आएंगे
लोगों के हाथ को मिलाने से पहले
मोटी बात यह है कि साफ-सुथरे रहे जुकाम खांसी है तो खुद को
औरों से अलग करने मास्क तभी पहने यूंही मास्क ना पहनें क्योंकि पास के अंदर
गीलापन पैदा हो सकता है और उससे कीटाणु पैदा हो सकते हैं पर एक बात का
ख्याल जरूर रखें कि इलाज नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप की मौत का
फरमान है
0 टिप्पणियां