![]() |
valentine day shayari |
"valentine day shayari" इस वैलेंटाइन्स day पर भूल कर भी मत दे ये 3 gift
वैलेंटाइन्स day पर कपल या लवर यही चाहता है की उसका अपने पत्नेर
के साथ प्यार का रिश्ता हर दिन मजबूत होता जाये
हर साल 7 फरवरी रोज day से
वैलेंटाइन्स वीक की सुरूआत होती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स मनाया जाता है
वैलेंटाइन्स day के
मौके पर लोगो की यही कोचिस रहती है की ओ अपने पार्टनर के लिए एसा gift खरीदे जो उसे
जिन्दगी भर यद रहे
लेकिन कई बार हम पार्टनर को एसी चीजे gift कर देते है जो
हमारे रिश्ते को बनाने की जगह बिगड़ देते है
जी हा वास्तु शाख में कुछ एसी चीजे बताई गयी है जिन्हें
अपने पार्टनर को भूल कर भी नहीं देनी चाहिए
"valentine day shayari"
आज इस पोस्ट में हम उन चीजो के बारे में बात kare गे जीने वैलेंटाइन्स day पर भूल कर भी
आपने पार्टनर को नहीं देनी चाहिए और साथी ही ये भी जाने गे की एसी कोन सी चीज है
जो इस वैलेंटाइन्स day पर
अपने पार्टनर की प्यार की डोर को मजबूत कर सकते है
डूबते जहाज की फोटो
वैलेंटाइन्स day उन रोमांटिक दिनों में से एक है जो पार्टनर के
बिच की दूरियों को कm कर
देता है इसे प्यार का दिन कहाँ जाता है वास्तु शात्र की मने तो प्यार के इस दिन
अपने पार्टनर को डूबती हुई जहाज की की मूर्ति नहीं देनी चाहिए और न ही उनसे लेनी
चाहोये कियो की इस तरह कीफोटो को सुभ नहीं मानी जाती ये रिस्तो को खोने का एसाह
दिलाती है और अर्थी निक्सन की ओर इशारा करती है
रुमाल
ये बात हम सभी जानते है की किसी ब्यक्ति को उपहार
में रुमाल नहीं देनी चाहिए हर कोई अपने वैलेंटाइन्स day को स्पेशल
बनाने की कोचिस करता है ईसीब लिए इस बार
वैलेंटाइन्स पर अपने प्यार को gift देने से पहले इस बात का dhayn रखे की उन्हें
रुमाल gift न दे
कियो की वास्तु नुसार रुमाल देना दुख का करण मन जाता है एसा करने से आपस में
मनमुटाव पैदा हो सकता है
पनी से सम्बंधित चीजे
अक्सर लोग पानी से सम्बंधित चीजे जैसे फिश
एक्वेरियम वाटर फाउदेन या अन्य तरह की पानी से सम्बंधित शूव चीज भूल कर भी मत दे
कियो की वास्तु के अनुसत ये चीजे पैसो की कमी और आर्थिक परेसनियो की ओर इशारा करती
है
ये बात की हमने उन gift की वैलेंटाइन्स day पर हमे अपने
पार्टनर को नहीं देनी चाहिए
चलिए आईये आब हम जानते है की कुछ एसे gift की जो हम
वैलेंटाइन्स day पर
अपने पार्टनर को देते है ये gift न सिर्फ आप के पार्टनर के दिल जित लेंगे बल्कि
आप दोनों के बिच प्यार का एहसास को और भी अधिक बढा देंगे
गुलाब का फुल
वैलेंटाइन्स day पर पार्टनर के लिए सबसे popular और अच्छा gift गुलाब का फूल
मन जाता है रेड रोज प्यार का प्रतीक होता है यह अपने प्यार के एहसास को दर्शाने के
लिए सबसे अच्छा उपहार हो सकता है ये gift न की आपके वैलेंटाइन्स day के चहरे मुसन
लाये गा बल्कि उन्हें ताजगी भरा एहसास भी देगा
पर्फियुम
अगर आप को लगता है की आप की लोवर को
पर्फियुम से प्यार है तो आप उन्हें अच्छे
ब्रांड या फिर उनके पसंद का पर्फियुम gift कर सकते है
रोमांटिक डिनर
के खास मौके को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के
लिए उनके पसदीदा जगह पर डिनर पर ले जा सकते है"valentine day shayari"
इनके अलावा वैलेंटाइन्स
day पर टेडी वियर,
वालेट,चोकलेट,
रिंग,लोंव
पिलो , काफी मग जैसे रोमांटिक gift दे सकते है इस पारकर के रोमांटिक gift न सिर्फ आप
के पार्टनर का दिल जित लेंगे बल्कि उनकी
खुशियों को कई गुना बड़ा देंगे
वैलेंटाइन्स day पर कुछ शयरी
सोचा की तुम्हे गुलाब भेजू लेकिन,
कैसे कहू की तेरी अहमियत में मेरी जिन्दगी,
तु जैसा मेरा एक जीता जाता खाब है,
तेरी आवाज तेरी हर बात और तेरी पहलु क्या कहू
इतना खुबसुरत की जैसा एक गुलाब है
अब गुलाब को कैसे मै एक गुलाब भेजूं
अब तो समो ओ शहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा
कुछ इस कदर दुवो से मिला है मुझे साथ तेरा ,
की अब कोई सिकेवा और सिकायत नहीं उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियों से भर गया दामन मेरा
आपके अने से जिन्दगी कितनी खूब सूरत है
दिलमे बसी है जो ओ आप की सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूल कर भी
हमे हर कदम पर बस आप की जरूरत है
तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हरी चाहत से हो गयी है
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी है
एक pal न मिले तो बेचैनी सी लगती है
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे महोबत सी हो गयी है
सवल कुछ भी हो जबाब तुम्ही हो
रास्ता कोई भी हो मंजिल तुम्ही हो
दुःख कितना भी हो खुसी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो आरजू तुम्ही हो
गुसा कितना भी हो प्यार तुम्ही हो
ख्वाब कोई भी हो उसमे तुम्ही हो
कियो की तुम ही हो आब तुम ही हो
मेरी आशिकी अब तुम्ही हो
"valentine day shayari"
![]() |
valentine day shayari |
कुछ सोचो तो तेरा ही ख्याल अता है
कुछ बोलू तो तेरा ही नाम अता है
कब तक मै छुपाऊ आप ने दिल की बात
तेरी हर एक ऐडा पे मेरा प्यार आता है
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तु न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोचह कर तो क्या खुसिया मिले गी
जिस पर तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
![]() |
valentine day shayari in hindi 2020 |
तेरी हाथ की मै ओ लकीर बन जाऊ
सिर्फ मै ही तेरा मुकदर तेरा तक़दीर बन जाऊ
मै तुम्हे इतना चहुँ की तु भूल जाये हर रिसता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तक़दीर बन जाऊ
तु आंखे बंद kare तो आऊ मै ही नजर
इस तरह मै तेरी ख्वाब की ताबीर बन जाऊ
कुछ रोसन है जिंदगि तेरे आने से
कुछ बहकी सी है फिजा तेरे आने से
तु मुकदर है मेरे प्यार का
झूम उठा है मेरा दिल तेरे आने से
मेरी बस एक तमनना थी जो हसरत बन गयी
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहबत बन गयी
कुछ इस तरह सामिल हुए जिन्दगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहने की मेरी आदत बन गयी
बात आँखों से कही जाती रही ,खामोसी तेरी प्यार
जताती रही
हम कुछ और समझाते रहे जिन्दगी ओर कुछ समझती रही
चेहते पर बस तेरा ही नूर होगा
उसके बाद कभी न मुझसे दूर होगा
जरा सोच कर देख क्या खुसी मिले गी
जिस पल तेरी मांग में मेरा सिंदूर होगा
कोई फर्क नहीं पड़ता है की तुमने किसे चाहा है
और कितना चाह है
हमे तो यह पता है की हमने तुम्हे चाहा है
ओर हद से ज्यादा चाह है
एक बार करके एतबार लिख दो
कितना है मुझसे प्यार लिख दो
कटती न ये जिन्दगी अब तेरे बिन
कितना और करू इंतजारी लिख दो
तरस रहे है बड़ी मुद्तो से हम
अपनी मुहबत का इंतजार लिख दो
दीवाने हो जाये जिसे पद कर हम
कुछ एसा तुम एक बार लिख दो
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहोत मिलते है
पर गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले
बहोत कम मिलते है
रब से तेरी खुसी मांगते है
दुआओ में तेरी हंसी मांगते है
सोचस तुझसे क्या मांगूं
चल तुझसे जिन्दगी भर महोबत मांगते है
तेरी मुस्कान मेरी कमजोरी है
कहता नहीं यह मेरी मज़बूरी है
कियो नहीं समझती तु हाल ए दिल मेरा
क्या खामोशियो को जुबा देना जरूरी है
जब याद आती है तेरी
तो आंखे बंद करके मिस कर लेता हूँ
मूल कात रोज नहीं हो पाति
इसलिए ख्वाबो में ही तुझे किस कर लेता हूँ
कभी दूर न होना मुझसे
तुझे बहोत मिस करू गा
किसी रोज हाथ छोट गया
तो तेरी यादो को ही मिस करूँ गा
किस कलम से खुदा ने तुझ्रे लिखा होगा
कैसे होंगे al;फ़ज जिनमें तुझे सिखाया होगा
थम गयी होगी सांसे भी असमा की
जब तुझे पिरोही पंक्तियों को उसने खुद पढा होगा
दोस्तों आप को यह पोस्ट कैसा लगा comment करके जरूर
बतये
लिखने में कोई गलती हुई हो तो माफ़ करना
धन्यबाद
0 टिप्पणियां