![]() |
paise kamane ka tarika |
"paise kamane ka tarika" कुछ लोग रो रहे हैं कि english नहीं आती, कमाएंगे कैसे, जॉब कैसे करेंगे, आगे कैसे बढ़ेंगे,
और कुछ लोग बहाने बनाने की जगह हिंदी के दम पर लाखों कमा रहे हैं
तीन बातें ऐसी बताएंगे जिससे आपको पता चलेगा 2020 में आने वाले एक बहुत बड़ी
अपॉर्चुनिटी एक बहुत बड़ा मौका पिछले हफ्ते गूगल की निधि गुप्ता ने प्रेस
कॉन्फ्रेंस में बताया कि जो लोग इंटरनेट पर आ रहे हैं उनमें से 90 परसेंट यूजेस इंडियन लैंग्वेज
यूज करते हैं
दूसरी बात इंडिया में यूज की जाने वाली लैंग्वेज में से हिंदी
दूसरे नंबर पर है और अगले 10 साल में यह इंग्लिश को क्रॉस करके पहले नंबर पर आ जाएगी और तीसरा
जो वर्ड का टॉप कंसलटिंग कंपनी के पी एम जी ने बताया कि 2021 में हिंदी इंटरनेट यूजर्स 21 करोड़ से ज्यादा होंगे और
इंग्लिश इंटरनेट यूजर 19 करोड़ (paise kamane ka tarika)
मतलब जितनी बड़ी मार्केट इंग्लिश की है उससे बड़ी मार्केट हिंदी की
होगी इसका मतलब समझ रहे हो आप
इसका मतलब जिस स्पीड से हिंदी बढ़ रही है अगर इंटरनेट के गर्म लोहे
पर हिंदी का हथोड़ा मारोगे तो ऐसे कई मौके हैं जिसमें आप 50000 से 100000 महीना कमा सकते हैं
![]() |
paise kamane ka tarika |
"paise kamane ka tarika" मैं आपको बताने वाला हूं लेकिन एक चीज और बता दूं कि कोई शॉर्टकट
नहीं है कुछ ऐसा नहीं है कि आज की अकल लाखों रुपए कमाने लगेंगे ऐस कोई फार्मूला
ऐसा कोई शॉर्टकट नहीं है
पांच ऐसे मौके आपको बताने वाला हूं
पहला मौका जो आपको मैं बताना चाहता हूं वह है ब्लॉगिंग
Bloging क्या है
ब्लॉगिंग मतलब किसी टॉपिक पर आपने हिंदी में अपना आर्टिकल लिखा
अपनी बात कही ऑललाइन इंटरनेट पर उसको पब्लिश कर दें लोग जब आपके ब्लॉग पर आते हैं
आपके ब्लॉक को पढ़ते हैं तो कई तरीके हैं उससे पैसा कमाने का एक तरीका की गूगल के
जरिया आप अपने ब्लॉक पर ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि 2014 तक या उससे पहले हिंदी राइटर बहुत ही
कम थे अब राइटर बढ रहे हैं और इसके साथ साथ मार्केट की बढ़ रहा है मतलब अगर हिंदी
राइटर बढ़ रहे हैं तो हिंदी इंटरनेट यूज करने वाले भी बढ़ रहे हैं अगले 3 से 4 साल में 30 करोड़ नहीं इंटरनेट यूजर इंडिया
में इंटरनेट पर आएंगे और उनमें से कितने लोग हिंदी इंटरनेट यूजर्स होंगे
तो हिंदी ब्लॉगिंग जो है ना तेजी से ग्रो कर रहा है कुछ blogger महीने का 1 se 2 लाख कमा रहे हैं और कुछ लोग ऐसा कहते हैं कि वह उससे ज्यादा
भी कमाते हैं
कुछ फेमस ब्लॉक ऐसे हैं जिसको आपने देखा भी होगा जैसे
ब्लॉगिंग कैसे करी जाती है ब्लॉगिंग से कैसे कमाया जाता है इसके
ऊपर मैंने एक पूरी पोस्ट लिखी है आप उसे देख सकते हैं
तो अब बात करते दूसरे मौके की जिसका हिंदी जानने वाले फायदा ले
सकते हैं आइए चलिए देखते हैं
जैसे डिटॉल की हिंदी साइट और एशियन पेंट की हिंदी site मतलब दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनी जो इंटरनेट पर धीरे धीरे
हिंदी में अपनी साइट बना रही हैं
आज यह न्यूज़पेपर वाले भी इंग्लिश न्यूज़ पेपर वाले भी अपनी हिंदी
साइट बना रहे हैं और चला रहे हैं बहुत से publicer ऐसे हैं जो अपने बुक को हिंदी
में ट्रांसलेट करा रहे हैं
अब इसमें आपके लिए क्या फायदा है वह कंटेंट राइटिंग जब आप अपने लिए
कोई ब्लॉग लिखते हैं तो उसे कहते हैं आपकी ब्लॉगिंग
लेकिन जब आप किसी और के लिए आर्टिकल लिखते हैं उनके ब्लॉक के लिए
कुछ लिख रहे हैं तो उसे कहते हैं कंटेंट राइटिंग
किसी को अपनी वेबसाइट के लिए हिंदी कंटेंट राइटर की जरूरत है या
फिर किसी को अपने सोशल मीडिया पर हिंदी में पोस्ट करने के लिए कांटेक्ट writter की जरूरत है
किसी को अपने को हिंदी में दिखाने के लिए कंटेंट राइटर की जरूरत है
किसी को ईमेल सेंड करवाने के लिए हिंदी कंटेंट राइटर की जरूरत है
या फिर कोई पॉलिटिकल हिंदी आर्टिकल चाहता है या फिर कोई फिल्मों पर हिंदी में लिख
आता है
और कुछ लोग टेक्नोलॉजी के ऊपर भी हिंदी में आर्टिकल लिखते हैं
कंटेंट राइटिंग 2 तरीके के जॉब को प्रोवाइड करती है नंबर 1 पार्ट टाइम और फुल टाइम बहुत
लोग इसका फायदा ले रहे हैं शुरुआत में शायद आपको उतना ना मिले
लेकिन अगर आप मेहनत करते रहते हैं और अच्छा काम कला इसको दे रहे
हैं लोग आपके काम से खुश हैं तो आप लगभग ₹50,000 प्रति मंथ तक कमा सकते हैं
अब चलते हैं तीसरे तरकीब के बारे में जानते हैं जहां आप हिंदी का
यूज करके पैसे कमा सकते हैं मतलब हिंदी में वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं
क्या आपको पता है इंडिया ने लगभग 26 करोड़ लोग हर महीने यूट्यूब पर वीडियो
देखते हैं बाकी प्लेटफार्म तो अलग है वर्ल्ड का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब चैनल कोई
इंग्लिश चैनल नहीं है
वह है टी सीरीज हिंदी चैनल और दुनिया का टॉप चैनल में आगे हैं
और आज यहाँ इंडिया में सबसे सस्ता डाटा मिल रहा है इसी वजह से आज
हर कोई ब्लॉग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद कर रहा है
आप वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं
एक बात और बता दू की यूट्यूब से पैसे कमाना कोई लॉटरी जीतने के
बराबर नहीं है आपको यहां पर भी मेहनत करनी पड़ेगी यदि आप मेहनत करते हैं तो आप
आसानी से पैसे कमा सकते हैं
चलिए अब हम जानते हैं कि क्या है चौथा तरीका जिससे हम पैसे कमा
सकते हैं उसका नाम है
freelancing ya fiverr
freelancing से पैसे कमा सकते हैं और बहुत से ऐसे लोग हैं जो हिंदी
राइटर को ढूंढते हैं आप यहां पर अपने अकाउंट बनाकर अपनी सर्विस को फॉरवर्ड करके
पैसे कमा सकते हैं
ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं और ऐसे बहुत
से राइटर हैं और बहुत से डिजिटल मार्केटर हैं और बहुत से पब्लिशर भी है जिनके पास
ऐसे कुछ काम होते हैं जो हिंदी से रिलेटिव होते हैं और ऑनलाइन डालते हैं और वह इन
प्लेटफार्म पर हिंदी राइटर को सर्च करते हैं आप चाहे तो इस काम को घर बैठे कर सकते
हैं
दोस्तों हां मैं मान सकता हूं अगर किसी को किसी फील्ड में जानी है जैसे
कोई जोब जहां इंग्लिश की जरूरत है तो इस कंडीशन में उसे इंग्लिश जरूर आनी चाहिए
अगर कोई कहे मुझे इंग्लिश नहीं आती है और मैं कमा नहीं सकता तो यह
पोस्ट उसके लिए हैं कि इस बहाने को अपने दिमाग से निकाल दो अपनी सोच से निकाल दो
अपने मन से निकाल दो अगर आप कमाना चाहते हैं तो लैंग्वेज बहाना कभी नहीं हो सकता
हिंदी तो हमारी ताकत है हिंदी का इतना बड़ा देश है इतनी जरूरत है अगर आपको आती है
आपको हिंदी पसंद है तो इस नॉलेज का फायदा लो
paise kamane ka tarika
दोस्तों आज को इनमें से जिस भी तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं और
उस पर काम करना चाहते हैं तो उसके बारे में कुछ और जानकारी इकट्ठा करो कुछ ऐसे
लोगों से मिलो जो इसके बारे में अच्छे से जानते हैं उनसे समझो
अगर आप इन सभी तरीकों को समझ लेते हैं तो आप हिंदी लैंग्वेज का विश कर के बहुत से पैसे कमा सकते हैं
अगर आप इन सभी तरीकों को समझ लेते हैं तो आप हिंदी लैंग्वेज का विश कर के बहुत से पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों आपका यह पोस्ट कैसा लगा यह कमेंट बॉक्स में जरूर करें अगर
आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें जो कहते हैं पैसे कमाना मुश्किल है
जो कहते हैं इंग्लिश नहीं आती है और पैसे नहीं कमा सकते हैं यह उन्हें जरूर शेयर kare .
8 टिप्पणियां
We have given you great information, we hope that you will continue to provide such information even further. Read More...Kam Need Se Hriday Rog 6 घंटे से कम नींद से हृदय रोग का खतरा
जवाब देंहटाएंTamil Movie Download
जवाब देंहटाएंthis post was very informational same topic i am searching from last time before but finally i am getting right answer thank you so much
जवाब देंहटाएंThanks for this post | How I Made $10,000 in a month
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छी जानकरी आपने दी है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद .
जवाब देंहटाएंThank you sir aap ne bhut acchi post likhi hai here paisekaise.in
जवाब देंहटाएंयह पोस्ट वाकई में हिन्दी भाषी लोगों के लिये एक मोटीवेशन है।
जवाब देंहटाएंधन्यबाद
हटाएं