इस बार के बजट में क्या है अच्छी बातें
बजट में सरकार ने आपकी बैंक
डिपॉजिट को लेकर बड़ा ऐलान किया है बैंक जमा पर अब आपको ₹500000 तक की गारंटी मिलेगी यानी बैंक में अब
आपके ₹500000 रहेंगे बिल्कुल सेफ बैंकों में पैसे
जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कबर ₹100000 से
बढ़ाकर 500000
कर दिया गया है अगर बैंक गुप्ता
भी है
budget-2020-india
आपकी ₹500000 तक की जमा रकम को वापस मिल जाएगी इतनी
रकम सुरक्षित रहेगी साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय सरकार भारतीय जीवन
बीमा निगम को डिस्ट्रिक्ट करा कर अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा आईपीओ की जरी
बेचेगी
उन्होंने
यह भी कहा कि सरकार आईटीआई बैंक से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी डीआईजी जी सी यानी
डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन के नए नियमों के मुताबिक
ग्राहकों के ₹500000
को सुरक्षा की गारंटी मिलेगी यह
नियम बैंकों की सभी ब्रांच पर लागू होगा इसमें मूलधन और ब्याज दोनों को शामिल किया
जा सकता है मतलब साफ है
अगर
दोनों जोड़कर पांच लाख से ज्यादा है श्री 500000 की राशि
सुरक्षित मानी जाएगी केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि
2020 में ऑनलाइन पैसे कमाने के एसे 7 तरीके
2020 में ऑनलाइन पैसे कमाने के एसे 7 तरीके
budget-2020-india
अब
टेक्स्ला को चार भागों में बांटा गया है
5 लाख से 7.30 लाख तक
की आमदनी पर 10
प्रतिशत कर देना होगा जो कि
पहले 20 प्रतिशत था
7.30 लाख से 1000000 तक की आमदनी पर 15% की दर से कर देना होगा जो पहले 20% की दर से लगता था 1000000 सी 12.30 लाख की आमदनी पर 20% की दर से
टैक्स लगेगा जो पहले तीस 30% की दर से
टैक्स वसूला जाता था
यही नहीं
12.30 से 1500000 तक की
आमदनी पर 25% की दर से कर लगेगा जो पहले 30% थी 1500000 रुपए की
आमदनी पर पहले की तरह ही की प्रतिशत की दर से टैक्स देना होगा इतना ही नहीं अगर
करदाता आयकर अधिनियम तमिल नहीं कुछ कर छूट को को नहीं लेते हैं तो 1500000 रुपए तक की आमदनी वालों को पहले के
मुताबिक कम दर पर टैक्स देना होगा
budget 2020 ke बारे में कुछ एसे सवाल है
1
लोकसभा
ने 1 फरवरी 2020 को पेश किए गए बजट के तहत लद्दाख में विकास कार्य हेतु कितना बजट
आवंटित किए जाने की घोषणा की गई है
5958
करोड़ रुपए
वित्त
मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर और
लद्दाख के विकास हेतु विशेष कदम उठा रही है हाल में गठित संघ राज्यों के लिए 2020 21 मैं 30757 करोड रुपए की आवंटन का प्रस्ताव है सरकार की ओर से लद्दाख के लिए 5958 करोड़ रुपए के बजट का घोषणा किया गया
2.
बजट 2020 में भारत में मौजूदा कितने पौराणिक स्थलों को पर्यटन स्थलों
के रूप में विकसित किए जाने की बात कही गई है
5
5
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
ने अपने बजट भाषण में कहा है कि पर्यटन विकास के क्षेत्र में ₹250000000 खर्च किए जाएंगे भाड़ में पांच
पौराणिक स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की गई है यहां
5 स्थान है हस्तिनापुर (यूपी), शिवसागर (धोलावीरा), {गुजरात},
(तमिलनाडु), राखीगढ़ी (हरियाणा), इसके
अतिरिक्त रांची में ट्राईबल म्यूजियम के निर्माण का भी घोषणा की गई है
3.
बजट 2020 में महिला बाल विकास क्षेत्र में पोषण के लिए कितनी राशि
आवंटित की गई है
35000
करोड़ों रुपए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
द्वारा पेश किए गए बजट 2020 के
अनुसार पोषण हेतु 35600
करोड रुपए का बजट आवंटित किए
जाने की घोषणा की गई है वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा है कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी द्वारा पोषण का स्तर बढ़ाने के लिए पोषण अभियान आरंभ किया था इसी
अभियान को आगे बढ़ाते हुए पोषण संबंधित नीतियों को नए स्तर पर ले जाया जाएगा
4.
केंद्र
सरकार द्वारा बजट 2020
में क्वांटम टेक्नोलॉजी के लिए
कितना बजट आवंटित किया गया है
8,000
करोड रुपए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
ने बजट भाषण में कहा कि कॉन्टम टेक्नोलॉजी के लिए ₹8000 आवंटित किए जा रहे हैं भारत इस क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा देश है
उन्होंने अपने बजट भाषण में बताया कि देश में एक डाटा सेंटर पार्क बनाया जाएगा
इसमें प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी साथ ही सभी ग्राम पंचायतों को
भारत नेट फाइबर केबल से जोड़ा जाएगा
5.
वित्त
मंत्री के बजट भाषण के अनुसार किस वर्ष तक भारत को टीवी मुक्त बनाने की घोषणा की
गई है
2025
2025
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
ने बजट 2020 के अपने संबोधन में कहा कि भारत में
टीवी के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा या अभियान टीवी हारेगा देश जीतेगा के
नाम से शुरू किया जाएगा वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीवी मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है देश में चलाई
जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए लगभग ₹70000 की गई है
6.
बजट 2020 में शिक्षा क्षेत्र के लिए कितने रुपए की राशि आवंटित की गई
है
99300 करोड रुपए
99300 करोड रुपए
बजट 2020 में ₹99300 शिक्षा
के लिए आवंटित किए गए हैं इनमें से तीन हजार करोड़ स्किल डेवलपमेंट पर खर्च किए
जाएंगे वर्ष 2020
के बजट भाषण के अनुसार देश में
फुल एचडी यूनिवर्सिटी और पुलिस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी तथा जिला स्तर पर विशेष
मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे समाज के वंचित क्षेत्र के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा
मुहैया कराई जाएगी नई शिक्षा नीति की घोषणा की जाएगी
7.
बजट 2020 के भाषण मैं वित्त मंत्री द्वारा किसानों को अपनी फसल जल्द
से जल्द बजट में पहुंचाने के लिए किस नाम से नहीं योजना आरंभ किए जाने की घोषणा की
गई है
कृषि उड़ान योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
ने अपने बजट भाषण में कहा कि कृषि उड़ान योजना को शुरू किया जाएगा बजट भाषण के
अनुसार इस योजना को इंटरनेशनल नेशनल रूप से प्रारंभ किए जाएंगे इसके अलावा महिला
किसानों हेतु धनलक्ष्मी योजना की घोषणा की जाएगी इसके तहत बीज से जुड़ी योजनाओं
में महिलाओं को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा
8.
बजट 2020 के अनुसार कितने लंबे ट्रेन रूट को इलेक्ट्रॉनिक बनाए जाने
की घोषणा की गई है
24000km
24000km
बजट 2020 के अनुसार 24000 किलोमीटर
ट्रेन रूट को इलेक्ट्रिक बनाया जाएगा इसके जस्टिन की संख्या को बढ़ाया जाएगा मुंबई
अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी जल विकास मार्ग को बढ़ाया
जाएगा इस मार्ग को असम तक बढ़ाने की योजना है ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा
9.
बजट 2020 के अनुसार किस संस्थान में सरकार के एक हिस्से को बेचे जाने
की घोषणा की गई है
lic
lic
निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2020 की भाषण में कहा गया है कि इलायची के एक हिस्से को आईपीओ के
माध्यम से बेचा जाएगा फिलहाल भारतीय जीवन बीमा निगम में सरकार की 100% हिस्सेदारी है इससे पहले नवंबर में भारतीय जीवन बीमा निगम ने
कहा था कि उसकी योजनाओं को कम लाभ के साथ फिर से शुरू किया जाएगा जिससे उनके
प्रीमियम वृद्धि हो सकती है
दोस्त कुछ इस पारकर के budget है इस साल 2020 के इस पोस्ट को जरूर शेयर kare ताकि सभी को इसके बारे में जानकारी मिल जाये और
इसका लाभ उठा सके
0 टिप्पणियां