हेलो and welcome दोस्तों मैं हूँ विजय आप आपका का स्वागत है hindimepro.com में आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
क्या आप को पता है की youtube se paise kaise kamaye?
यदि आप नहीं जानते है की youtube से पैसे कैसे kamaye?
तो आप को इस पोस्ट में बताया गया है की youtube से पैसे कैसे kamaye?
दोस्तों बिना कोई पैसे खर्च की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए youtube का नाम सबसे ऊपर आता है |
वह इसलिए क्योंकि ना तो इसके लिए आपका कोई पैसा नहीं लगता है और ना ही कोई दूसरी तरह की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती हैं यूट्यूब से पैसे कमाने काफी आसान होता है, इसमें जो मैं आपको काम बताऊंगा उसे करना होगा वही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना, दोस्तों यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं |
इनके बारे में हम कैसे बात करेंगे कि आपको यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करना है इन सभी चीजों के बारे में डिटेल में जानेंगे |
आज तक हम इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए कुछ इन तरीकों के बारे में सुनते आ रहे हैं जैसे ब्लॉग्स एफिलिएट मार्केटिंग डाटा एंट्री प्लान आदि हमसे भी यह सवाल कई बार पूछा जाता है कि कैसे हैं हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं तो हम बताते हैं कि 2 बेस्ट ऑप्शन है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं सबसे पहले ब्लॉक और यूट्यूब
दोस्तों ब्लॉगिंग स्टार्ट करना यूट्यूब स्टार्ट करने के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता है ब्लॉगिंग मैं आपको काफी चीजें पहले सीखनी पड़ती है जबकि यूट्यूब में ऐसा कुछ नहीं होता है
blogging में आप को domain name खरीदना पड़ता है domain name क्या है ?
और एक सबसे अच्छी बात यह है इसमें आपको अकाउंट बनाने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है और जबकि ब्लॉगिंग में आपको ब्लॉक स्टार्ट करने के लिए पैसा लगाना पड़ता है
तो चलिए अब हम जानते हैं यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
![]() |
youtube se paise kaise kamaye |
यूट्यूब क्या है ? (what is youtube)
दोस्तों youtube एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर हम हर तरीके के ऑनलाइन वीडियो देख सकते हैं वह भी बिना डाउनलोड किए |
youtube आप सोचते होंगे कि इतनी सारी वीडियो वहां डालता कौन होगा तो हम आपको बता दें कि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले आप जैसे लोग ही होते हैं, जो अपने वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं
जिनको पूरे वर्ल्ड में कहीं से भी देखा जा सकता है और वीडियो डालना या उससे ऑनलाइन देखना बिल्कुल फ्री होता है यहां आप फ्री में वीडियो अपलोड कर सकते हैं और फ्री में वीडियो देख भी सकते हैं
दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि यूट्यूब कैसे काम करता है पर हमें जानना यह है कि हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं
तो चलिए अब हम वह भी जान लेते हैं कि यूट्यूब से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं
दोस्तों जब हम अपनी वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तो लोग हमारे वीडियो को देखते हैं तो जितनी बार हमारी वीडियो को देखी जाती है उसी हिसाब से हमें पैसे मिलते हैं पर एक बात ध्यान रहे हमें कमाई तभी होती है जब हमारे वीडियो पर ऐड लगी रहती है
youtube par account kaise baanye? (how to creat youtub account)
1. दोस्तों सबसे पहले आपको youtube.com को खोलें अब यूट्यूब पर ऊपर राइट साइड कोने में साइन इन बटन होगा उस पर क्लिक करें आप अपनी जीमेल आईडी से साइन इन कर देंगे
दोस्तों जब आप यूट्यूब पर अपनी जीमेल आईडी से साइन कर लेते हैं तो आपका अकाउंट बन जाता है तो दोस्तो आपने देखा कि यूट्यूब पर अकाउंट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है
2. अपने जीमेल अकाउंट से साइन इन करने के बाद ऊपर दाएं तरफ कोने में आपकी प्रोफाइल पिक्चर है उस पर क्लिक kare
3. उस पर क्लिक करने के बाद के लिए स्टूडियो के साथ में 1 गियर दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है
4. नए पेज पर आपको singin my channel और क्रिएट एनी चैनल दिखाई देगा
5. वहां पर आपको क्रिएट आनी चैनल पर जाना है और वहां अपने चैनल का नाम डालना है और बस इस तरह आपका अपना यूट्यूब चैनल बन जाएगा
दोस्तों अब अपनी जान लिया कि तक चैनल कैसे बनाते हैं तो अब हम जानेंगे कि यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करते हैं
youtube par video kaise upload kare?
दोस्तों अब हमको दूसरा काम करना है जो सबसे इंपॉर्टेंट हैं वह है यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना दोस्तों यूट्यूब पर हम किसी भी टाइप की वीडियो को अपलोड कर सकते हैं लेकिन वह वीडियो किसी ना किसी काम की होनी चाहिए ऐसी वीडियो होनी चाहिए जिससे लोग देखना पसंद करें और उसे देखना चाहे कम से कम तीन-चार वीडियो तो डाले हैं वैसे आप जितनी चाहे उतनी अपलोड कर सकते हैं
1. कोई भी वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी जीमेल के जरिए शाइनिंग किए होना चाहिए
2. यूट्यूब वेबसाइट ऊपर दाएं तरफ एक कैमरा आइकन होगा जिसे नीचे पिक्चर में दिखाया है उस पर क्लिक करें
3. कैमरा के के सिम्ब्ल को ओपन करने पर आपको ही अपलोड वीडियो नाम का option दिखाई देगा अब आपको उस पर क्लिक करना है
4. इससे नया पेज खुलेगा जिस पर सिलेक्ट फाइल टू अपलोड और ड्रैग एंड ड्रॉप फाइल लिखा होगा वहां क्लिक करें
5. यह ऑप्शन आपको अपने लैपटॉप कंप्यूटर की हार्ड डिक्स में ले जाएगा जहां से आप कोई भी वीडियो अपलोड करने के लिए चुन सकते हैं
6. वीडियो पर क्लिक करते ही वह अपलोड होना शुरू हो जाएगी उस पेज पर टाइटल डिस्क्रिप्शन और टैग जैसे कुछ ऑप्शन दिखेंगे
7. वीडियो पूरी अपलोड होने के बाद आपको उन सब ऑप्शन में वीडियो के हिसाब से टाइटल डिस्कशन और tag डालें
8. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके उसे वायरल करना बहुत ही कंपटीशन हो चुकी है इसीलिए हमें अपने टाइटल को ध्यान पूर्वक चुनना होगा कुछ ऐसा टाइटल चुनना होगा जो वीडियो से रिलेटिव हो और इसलिए फ्रेंडली हो
9. डिस्क्रिप्शन में हमें अपनी वीडियो का डिस्क्रिप्शन लिखना होगा आपने वीडियो के बारे में अच्छे से लिखी
10. टैग हमें टैग डालनी पड़ेगी हम गूगल के माध्यम से tag को सर्च कर सकते हैं वीडियो जिस कैटेगरी का है उसी कैटेगरी से लेकर हम टैग में डाल सकते हैं
दोस्तों वीडियो वायरल करने के लिए सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होती हैं उनकी टाइटल दिस क्वेश्चन टैग और थंबनेल
दोस्तों हमें एक थंबनेल बनाना पड़ेगा और उसे अपने वीडियो में लगाना पड़ेगा
यूट्यूब अकाउंट को मोनेटाइज कैसे करें गूगल ऐडसेंस के साथ
दोस्तों पहले के मुकाबले तो आवेदक को मोरटाइज करना बहुत ही कठिन हो चुका है यूट्यूब के कुछ शर्ते होती है जिन्हें हमें फॉलो करने पड़ते हैं यदि हम यूट्यूब के सभी शर्तों को फॉलो करते हैं तो हम अपनी यूट्यूब चैनल को monetize कर सकते हैं
दोस्तों अपने channel को मोनेटाइज करने के लिए आज 2021 में हमें अपने चैनल पर 4000 घंटे का वास टाइम कंप्लीट करना पड़ता है और 1000 स्क्राइबर की कंप्लीट करने पड़ते हैं
दोस्तों यदि हम youtube की सभी शर्तों को फॉलो करते हैं तो हम अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा या कमेंट में जरूर बताएं मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें
इसे भी देखे ....
13 टिप्पणियाँ
aapne bahut hi accha post likha hai YouTUbe se Piase Kaise Kamaye, please aese aur post likhte rahe bhai
जवाब देंहटाएंhttps://youtu.be/37PKyy8m1B0
हटाएंपास मुझे ब्लांगर बनने सहायत साये
जवाब देंहटाएंhttps://youtu.be/37PKyy8m1B0
हटाएंhttps://newsmeto.com/youtube-se-paise-kaise-kamaye/comment-page-3/#comment-6254
जवाब देंहटाएंThanks for this post clickhere< for more information
जवाब देंहटाएंNice article.
जवाब देंहटाएंAlso Read: YouTube se paise kaise kamaye
Paise kamane ke bare me janne ke liye click kare
जवाब देंहटाएंnice bro https://technicalwidget.com/youtube-video-se-paise-kaise-kamaye/
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी पोस्ट है आपकी परन्तु इसमें कुछ तरीके नहीं बताये गए यूट्यूब से पैसे कमाने के सभी तरीके https://kunalyadavblog.blogspot.com/2021/01/youtube.html?m=1 youtube से पैसे कैसे कमाए
जवाब देंहटाएंfantastic article
जवाब देंहटाएंnice info sir thanks Instagram Se Paise Kaise Kamaye
जवाब देंहटाएंThank you