blog kaise banaye;- नमस्कार
दोस्तों स्वागत है आपका hindimepro.com में, मैं हूं
vijay और मैं इस blog kaise banaye पोस्ट में पैसे
कमाने का ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो यदि
आप "blog kaise banaye" तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें जिस
तरीके के बारे में, मैं
आपको बताने वाला हूं वह तरीका है ब्लॉगिंग "blog kaise banaye"
![]() |
blog kaise banaye |
जी हां
दोस्तों ब्लॉगिंग है जिससे हम पैसे कमा सकते हैं blog kaise banaye
मैं आपको
यह बताना चाहता हूं कि जो इंडिया में टॉप ब्लागर है उनका नाम है हर्ष
अग्रवाल उनका एक ब्लॉग है sauthmelauth वह अपने ब्लॉग से हर महीने 25 से 30 लाख रूपये
कामते हैं तो आप या सोच सकते हो कि आप blogger से घर बैठे 1 महीने
में कितने पैसे कमा सकते हो या फिर कमा लो गे blog kaise banaye
दोस्तों
मैं आपको बता दूं कि ऐसा भी नहीं है कि आपने ब्लॉगिंग स्टार्ट किया और पहले ही
महीने से आप लाखों रुपए कमाने लगेंगे ! ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले
आपको यह जान लेना होगा कि ब्लॉग क्या होता है
ब्लॉग क्या होता है blog kya hai
ऐसे बहुत
से लोग हैं जो bloging word पहली बार सुन रहे होंगे दोस्तों पहले आपको ब्लॉगिंग
सीखनी होगी की
ब्लॉगिंग
क्या है?
ब्लॉगिंग कैसे काम करता है?
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
blog kaise banaye
free blog kaise banaye ब्लॉग कैसे बनाएं
ब्लॉगिंग कैसे काम करता है?
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
blog kaise banaye
free blog kaise banaye ब्लॉग कैसे बनाएं
यह सारी
चीजें आपको पता होना चाहिए उसके बाद आप ब्लॉगिंग से लाखों रुपए घर बैठे बड़ी आसानी
से कमा सकते हैं
तो दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा कि ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करनी है और किस तरीके से इससे लाखों रुपए कमाते हैं यह मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा
ब्लॉगिंग होती क्या है blogging hoti kya hai
तो अब हम
जानेंगे कि ब्लॉगिंग क्या होती है जब आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं जैसे आपने
सर्च किया कि मोटापा
कैसे कम करें तो आपके
सामने कई सर्च रिजल्ट आते हैं, कई आर्टिकल आते हैं, कई ब्लॉग पोस्ट आते हैं, कई
वेबसाइट आते हैं, कई ब्लॉक आते हैं, तो जो भी गूगल पर सर्च रिजल्ट आते हैं जो भी
आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट वेबसाइट आई है जो उनको बनाता है, जो आर्टिकल लिखता है, जो
पोस्ट दिख रहा है, आपको उसे हम ब्लॉगर कहते हैं
ब्लॉगिंग में अपना एक ब्लॉग बनाना होता है उसमें आर्टिकल लिखना होता है अपने ब्लॉग पर आर्टिकल को पब्लिश करना होता है जो यह सारा काम करता है उसे हम ब्लॉगर बोलते हैं और इसके सारे पोस्टेड को हम ब्लॉगिंग कहते हैं
तो मुझे
यह लगता है कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि ब्लॉगिंग क्या है यानी कि अपना एक
ब्लॉग बनाकर/ वेबसाइट बनाकर उस में आर्टिकल पब्लिश करना यही ब्लॉगिंग होता है
अगर कम
शब्दों में कहें तो
ब्लॉगर
उसे कहते हैं जो हर रोज कोई न कोई एक नया पोस्ट शेयर करता है और लोगों से जुड़े
रहता है उनसे बातें करता है और अपने ब्लॉग पर ऐसा पोस्ट डालता है जोकि उसके ब्लॉक
से किसी ना किसी को हेल्प होता है
और लोग उसे पढ़ना पसंद करते हैं
उसे ब्लॉगिंग कहते हैं
उसे ब्लॉगिंग कहते हैं
ब्लॉग कैसे बनाएं blog kaise bannaye
ब्लॉग
बनाना बहुत आसान है आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर बना सकते हो या फिर आप ब्लॉगर पर
आप अपना ब्लॉग बना सकते हो
यदि आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बनाते हो तो
यदि आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बनाते हो तो
ब्लॉगर
पर आप फ्री में ब्लॉक बना सकते हो दोस्तों मैं आपको यह कहूंगा कि अगर आप एक beginner है पहली बार ब्लॉक बना रहे हैं तो
मैं आपसे यही कहूंगा कि आप ब्लॉगर का यूज करें
Blogger.com गूगल का ही एक प्रोडक्ट है
Blogger.com गूगल का ही एक प्रोडक्ट है
दोस्तों
यदि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो वर्डप्रेस के बारे में मैं आपको कुछ
बताना चाहता हूं वर्ल्ड प्रेस में अगर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो ब्लॉक
बनाने के लिए वर्डप्रेस में आपको बहुत सारी चीजें मिल जाएंगे लेकिन आपको यहां पर
ब्लॉक बनाने के लिए कुछ पैसे लगेंगे
जबकि ब्लॉगर पर आप फ्री में ब्लॉक बना सकते हैं यदि आप चाहें तो एक डोमेन नेम खरीद सकते हैं
जबकि ब्लॉगर पर आप फ्री में ब्लॉक बना सकते हैं यदि आप चाहें तो एक डोमेन नेम खरीद सकते हैं
ब्लॉगर
पर आपको domain name फ्री में मिलता है होस्टिंग भी फ्री
में मिलती है फिर हाल आपको एक domain name खरीद लेना चाहिए क्योंकि ब्लॉगर आपको अपने subdomain ही देता है example hindimepro.blogspost.com यदि
ब्लॉगर का शब्दों में लेंगे तो .blogspot.com जरूर लगा रहेगा इसीलिए जब आप अपना खुद
का डोमेन नेम खरीदेंगे तो आपका जो मैंने कुछ इस प्रकार से होगा hindimepro.com इस domain name मैं .blogspot.com नहीं लगा
है
दोस्तों यह मेरा डोमेन नेम है यदि आपको यह नहीं पता कि डोमेन नेम क्या होता है यहां क्लिक करें
दोस्तों यह मेरा डोमेन नेम है यदि आपको यह नहीं पता कि डोमेन नेम क्या होता है यहां क्लिक करें
इन सब को
पढ़ने के बाद अब आपके दिमाग में कुछ इस प्रकार के सवाल आएंगे जिनके बारे में अब हम
जानेंगे
जैसे
ब्लॉक दिखने में कैसा होता है blog dikhane me kaisa hota hai
जब आप
ब्लॉगर पर एक नया ब्लॉक बनाते हैं तो आपको कुछ इस प्रकार से उसका इंटरफ़ेस दिखता
है जिसमें कई तरह की कैटेगरी होती है बहुत सारे फीचर होते हैं जिनकी मदद से हम
अपने ब्लॉग को इस तरह से बनाते हैं की हमारा ब्लॉक बिल्कुल वेबसाइट की तरह दिखाई
दे
क्या ब्लॉक बनाने के लिए पैसा लगता है
जी नहीं
दोस्तों ब्लॉक बनाने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है
लेकिन
जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया था कि एक डोमेन नेम की जरूरत पड़ती है ताकि आपका
ब्लॉग बिल्कुल प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह लगे
ब्लॉगर
पर ब्लॉग कैसे बनाएं
सबसे
पहले आपको अपना एक niche चुनना पड़ेगा मतलब कोई टॉपिक जिसके बारे में आप अपने ब्लॉग
वेबसाइट पर लिखेंगे
- ·
ब्लॉगर
पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको blogger.com पर जाना
होगा
- ·
अब आपको
अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा
domain name क्या है
- ·
login करने के बाद वहां लेफ्ट साइड में न्यू ब्लॉक के नाम से एक
बटन मिलेगा यहां पर क्लिक करें
- ·
अब आपके
ब्राउज़र में एक नया पॉपअपविंडो खुलेगा जहां आपको अपनी ब्लॉक का नाम डालना होगा
Title :- इसमें आपको अपने ब्लॉक का title लिखना होगाआप जो भी title देना चाहते हो ओ दो
Address :- यहां पर अपने ब्लॉक के नाम स्माल लेटर में लिखना होगा बिना स्पेस के
Address :- यहां पर अपने ब्लॉक के नाम स्माल लेटर में लिखना होगा बिना स्पेस के
![]() |
blog kaise banaye |
जब आप अपने ब्लॉग का नाम लिख देते हैं और इंटर करते हैं यदि यह लिखा हुआ आ रहा है this blog address is availevel तो मतलब इस नेम से और कोई ब्लॉक पहले से नहीं बना है
template अब आपको एक टेंपलेट चुनना होगा या टेंपलेट आपके ब्लॉक की डिजाइन
होती है मतलब आपका ब्लॉग कैसे दिखेगा इसमें से आप किसी एक templet को चुन सकते हैं बाद में आप इसे अगर चाहेंगे तो
चेंज भी कर सकते हैं
![]() |
blog kaise banaye |
सब कुछ fill करने के बाद आपको क्रिएट ब्लॉक के
ऊपर क्लिक करना है अब आपका ब्लॉग रेडी हो गया है
एड्रेस
फाइल में आपने जो भी नाम डाला है वही आपके ब्लॉक का एड्रेस होगा
तो आपने
देखा कि ब्लॉग बनाना कितना आसान है
दोस्तों
एक बात और ब्लॉग और वेबसाइट में कोई डिफरेंस नहीं होता है वेबसाइट उसे कहते हैं जो
किसी एक कंपनी के लिए काम करता है और ब्लॉक का मतलब होता किसी भी चीज को आर्टिकल
के द्वारा बताया जाना मतलब जब हम किसी चीज के बारे में जानना चाहते हैं जैसे ब्लॉक
क्या है
जब हम इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि ब्लॉक क्या है तो हमें इंटरनेट पर बहुत सारे आर्टिकल देखने को मिल जाते हैं और यह आर्टिकल एक ब्लॉग पर रहता है जो इस आर्टिकल को पोस्ट करता है उसे एक ब्लॉगर कहते हैं
blog से पैसे कैसे कमाए blog se paise kaise kamaye
ब्लॉग से
पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनमें से हम कुछ पॉपुलर तरीकों के बारे में बात
करेंगे
पहला
तरीका
![]() |
blog kaise banaye |
Google adsence
यह एक गूगल का प्रोडक्ट है यह हमें
अपने ब्लॉग पर ऐड लगाने का परमिशन देता है और हम इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं
लेकिन इसकी कुछ term of कंडीशन होती है कुछ पॉलिसी होती है जिन्हें हमें फॉलो करना पड़ता है तभी हमें अपने ब्लॉग पर एड लगाने का परमिशन मिलता है
जब हमारा
ब्लॉक बनकर तैयार हो जाता है तो हमें अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखनी होते हैं जिनसे
रिलेटिव हमने अपना ब्लॉग बनाया है उसी से relative लगभग हमें 30 से अधिक पोस्ट को अपलोड करना होता है और यदि हमें Google adsence के ऐड को लगाने के लिए जल्दी अप्रूवल
लेना हो तो आपको अपने ब्लॉग में कुछ पेज क्रिएट करना पड़ेगा जैसे
privacy policy
About us
contact us
About us
contact us
के पेज
को जरूर बनाना पड़ेगा
और आपकी ब्लॉक पर ज्यादा विजिटर होनी चाहिए
और आपकी ब्लॉक पर ज्यादा विजिटर होनी चाहिए
इतना सब
होने के बाद आपको ब्लॉगर पर एक earnings का बटन
दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर आपको यह दिखेगा कि यदि आपका ब्लॉग Google adsence के लिए क्वालीफाई होगा तो sing up for Adsence का ऑप्शन आएगा यदि आपका ब्लॉग गूगल
ऐडसेंस के लिए क्वालीफाई नहीं है तो यह दिखाएगा की how to qualify for Adsence तो यदि आपका ब्लॉक ऐडसेंस के लिए क्वालीफाई है तो गूगल
ऐडसेंस पर साइन अप करें यदि नहीं है तो वेट करें
यह था
पहला तरीका ब्लॉग से पैसे कमाने का अब बात करते हैं दूसरे तरीके का
Affiliate marketing :- Affiliate marketing blog से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है
Affiliate marketing क्या है
![]() |
Affiliate marketing क्या है |
Affiliate marketing समझने के लिए मैं एक example देता हूं
जैसे मान लीजिए आपको एक घर खरीदना है अब आप कोई प्रॉपर्टी डीलर से कांटेक्ट करेंगे
और वह आपको कई घर दिखाता है अब आपको उनमें से एक घर पसंद आ गया और आप उसे खरीद
लेते हैं तो अब उस प्रॉपर्टी डीलर को कमीशन मिलता है
ठीक इसी प्रकार से एफिलिएट मार्केटिंग भी काम करता है बस इसमें आप किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन कस्टमर को बताते हैं और वह product कस्टमर को पसंद a जाता है वह उसे खरीद लेता है तो अब आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिलता है आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं जब कोई उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को बाई करेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा
यह दूसरा तरीका ब्लॉग से पैसे कमाने का
ठीक इसी प्रकार से एफिलिएट मार्केटिंग भी काम करता है बस इसमें आप किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन कस्टमर को बताते हैं और वह product कस्टमर को पसंद a जाता है वह उसे खरीद लेता है तो अब आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिलता है आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं जब कोई उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को बाई करेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा
यह दूसरा तरीका ब्लॉग से पैसे कमाने का
अब हम
बात kare गे
तीसरे तरीके के बारे में
sponser ship
sponser ship से आप पैसे तब कमा सकते है जब आप का website या blog पर अधिक visitor अने लगे गे आप कि site पोपुयलर हो जये गा तो कभी एसा भी होता है की कंपनी आप से खुद संपेर करेगी और वह आपने product की permotion की बात kare गी वो आप से आपने product के पैर मोशन की बत kare गी या फिर आप सपोनसेर ship के लिए apply कर सकते है
इसके आप को कम्पनी आप को पैसे देगी
इसके आप को कम्पनी आप को पैसे देगी
एसे बहोत
से तरीके है ब्लॉग से पैसे कामने पैसे कामने का जिसका उसे करके आप बहोत सासरे पैसे
कम सकते है.
दोस्तों
इस पोस्ट में बस इतना ही आप को यह पोस्ट कैसा लगा आप comment में जरूर बतये और एसी और जन करी पाने
केलिए hindimepro को जरूर
visit kare.
धन्यवाद
इसे भी देखे ....
2020 में TIKTOK से पैसे कैसे KAMAYE पूरी जानकार WHATSAPP से पैसे कैसे KAMAYE पूरी जानकारी2020 ME FACEBOOK से पैसे कैसे KAMAYEONLINE घर बैठे पैसे कमाने के तरीकेINSTRAGRAM से पैसे कैसे KAMAYEऑनलाइन पैसे कमाने के 8 तरीकेबिना पैसा लगाये पैसे कमाने के 11 तरीकेआप को HINDI आति है तो कमाओ 1 लाख रूपये50,000 महिना कैसे KAMAYE
इसे भी देखे ....
2020 में TIKTOK से पैसे कैसे KAMAYE पूरी जानकार WHATSAPP से पैसे कैसे KAMAYE पूरी जानकारी2020 ME FACEBOOK से पैसे कैसे KAMAYEONLINE घर बैठे पैसे कमाने के तरीकेINSTRAGRAM से पैसे कैसे KAMAYEऑनलाइन पैसे कमाने के 8 तरीकेबिना पैसा लगाये पैसे कमाने के 11 तरीकेआप को HINDI आति है तो कमाओ 1 लाख रूपये50,000 महिना कैसे KAMAYE
3 टिप्पणियां
blog kya hai? Nice details. Apne kaafi achi tarha se samjhaya. Dhanyawaad blog kya hai? ye pata chal gaya ye post mast hai.
जवाब देंहटाएंaapne bahut accha bataya ki blog kya hai aur blogging kaise kare ...thanks
जवाब देंहटाएंblogging for beginner ke liye ye bahut hi accha cntent hai
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
जवाब देंहटाएंany interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
AN INTERNSHIP GUIDE ABOUT DRDO