Paypal account क्या है और paypal अकाउंट कैसे बनाएं in हिंदी
create paypal account |
मोबाइल से paypal अकाउंट कैसे बनाएं !create paypal account
सभी लोग जानते हैं कि हमारी दुनिया इंटरनेट से घिर चुकी है इंटरनेट पर आपको हर एक चीज मिल जाएगा, हमारे personsl समान लेकर घर के ऑफिस के हर एक जरूरी चीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं! यदि हम कोई चीज इंटरनेट पर धुधेगे तोह वह जरूर मिले गा!
hindimepro.com
आप जानते हैं कि इंटरनेट पर बहुत से सारी ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा मौजूद है आज हम आपको एक और ऑनलाइन पेमेंट करने की सुबिधा. बताएंगे , जो की paypal है आज हम जानेंगे कि paypalअकाउंट क्या है ?
तो पेपल अकाउंट एक ऑनलाइन ट्रांसफर अकाउंट है जो कि इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई पेटीएम वॉलेट आदि के जैसे ही पेपर account भी है
बहुत ही कम लोग पेपल अकाउंट के बारे में सही से जानते होंगे इसलिए आज हम पेपल क्या है उसके बारे में सब कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे !
पेपल सभी ऑनलाइन पेमेंट सर्विसो से बड़ा और बेहतर है ऑनलाइन पेमेंट सर्विस वह है जिसकी वजह से कोई ऑनलाइन खरीदार अपना सामान खरीदने के बाद इसकी कीमत का payment सुरक्षित रूप से अपने एटीएम card, क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट के जरिए करते है पेपल सर्विस का काम भी कुछ इसी प्रकार से हैं जोकि लोगों को? ऑनलाइन पेमेंट करने का मेथड बन गया है जिसके जरिए देश या विदेश कहीं पर भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं
hindimepro.com
paypal क्या है ? And how to create paypal account
पेपल अकाउंट एक ऑनलाइन अकाउंट है जोकि एक पापुलर अमेरिकन कंपनी है या पूरी दुनिया में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस चलाती है एक साधारण व्यक्ति इसके जरिए ऑनलाइन कहीं पर भी पैसे ट्रांसफर या रिसीव कर सकता है पेपल यह सारी सुविधाएं प्रदान करता है पेपल एक बढ़िया विकल्प है लोग पहले पेपर के माध्यम से पेमेंट करते थे जैसे कि चेक, और मनी ऑर्डर जिन्हें लोग इस्तेमाल किया करते हैं
अब पेपल के जरिए कोई भी व्यापारी या कोई पर्सन आसानि से और सुरक्षित तरीके से पूरे विश्व में कहीं पर भी पैसे ट्रांसफर या रिसीव कर सकता है
hindimepro.com
paypal की स्थापना कब और किसने की थी ?
paypal की स्थापना दिसंबर 1998 confinity नामक एक कंपनी के नाम पर हुई थी उस समय handhel डिवाइस के लिए सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलप किया करती थी "create paypal account"
पेपल के फाउंडर मैक्स levchin पीटर thierl लुक nosek और किन Howery पेपल साल 1998 हुआ और कुछ सालों बाद ebay नाम की कंपनी ने उसे खरीद लिया
hindimepro.com
पेपल का इस्तेमाल कहां होता है?
जब कोई व्यक्ति ऑनलाइन बिजनेस या ऑनलाइन कंपनी का शुरुआत करता है तो उसे जरिया चाहिए होता है जिसके द्वारा वह अपनी पेमेंट को भेज जा पा सके आमतौर पर जब हमें पेमेंट करना होता है तब हम अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक,की मदत से ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं अगर हमें पेमेंट चाहिए होता है तो हमें पेमेंट सेर्विसर की सहायता पड़ती है जैसे कि paypal गूगल वॉलेट या फोन पर आदि !पेपल सबसे पुराना और भरोसेमंद पेमेंट सर्विस प्रदान करता है पेपल सर्विस हमें इंटरनेट के जरिए देश या विदेश कहीं पर भी पैसे ट्रांसफर करने या पाने की सुविधा प्रदान करता है पेपल में आज दुनिया के 100 मिलियन मेंबर के अकाउंट है जोकि लगभग 190 देशों में इसका इस्तेमाल किया जाता है इससे यह पता चलता है कि पेपल अकाउंट कितना भरोसेमंद और सुरक्षित मनी ट्रांजैक्शन करने का तरीका है
paypal से पैसे ट्रांसफर करने के लिए हमें खास लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं पड़ती है सबसे पहले जरूरी होता है कि अपना अकाउंट बनाना उसके लिए आपके पास एक बैलेट जीमेल अकाउंट या ईमेल आईडी और बैंक अकाउंट होना जरूरी है
पीपल से पैसे को transfer हम एक ईमेल एड्रेस के जरिए ही करते है paypal अकाउंट एक ईमेल आईडी ही होता है !
hindimepro.com
Imprortent डॉक्यूमेंट जो paypal अकाउंट के लिए जरूरी है?
अगर आप पेपल अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी है
बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आदि
पेपल अकाउंट कैसे बनाएं / और veryfi कैसे करे
यदि आप paypal अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप क्या करे गें!
पेपल पर आप आसानी से और बस कुछ ही मिनटों में पेपल अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा
step 1
![]() |
create paypal account |
सबसे पहले आपको paypal.com वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर साइन अप के बटन पर क्लिक करना होगा ! और फिर आप को चुनना होगा कि आप किस कैटेगरी में अकाउंट बनाना चाहते हैं
![]() |
create paypal account |
हमें पर्सनल अकाउंट बनाना है इसीलिए पर्सनल अकाउंट पर click करेंगे उसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे
step 2
![]() |
create paypal account |
यहां पर हमें हमारा ईमेल आईडी डालना होगा और अपना एक पासवर्ड बनाना होगा
उसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें
![]() |
create paypal account |
अब आपको I am not robot पर click करे
उसके बाद continue पर click करे
step 3
continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगा अब चलिए जानते हैं आपको क्या करना है
- first name और middle name आपको भरना है
- फिर आप को last name बिल भरना पड़ेगा
- अपनी date of birth को भरे
- अपने देश को select करें
- फिर अपना address को भरना है
- फिर से आपको दोबारा address भरना होता है
- अपना state choose करें
- फिर अपना city का zip code भार
- फिर अपना mobaile number ko bhare
- अब आपको agree पॉलिसी per tick करना है
- अब आपको आगे बढ़ने के लिए agree and create account पर click करना होता है
अब आपके पास आपकी दिए गए ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा जिसे को वेरीफाई करना होगा !
इसकें लिए आप को अपने ईमेल पैर जाना होगा और veryfi करन होगा!
hindimepro.com
पेपल अकाउंट में हमारे दिए गए ईमेल आईडी के इस्तेमाल से हमारा यूजर आईडी बनता है क्योंकि हमारे जीमेल एड्रेस के जरिए ही ऑनलाइन transaction मैं पहचाना किया जाता है
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद हमें अपनी यूजर प्रोफाइल में अपना बैंक अकाउंट क्रेडिट कार्ड का डिटेल देना पड़ता है अपने बैंक अकाउंट को ऐड करने के लिए link a card or bank account per क्लिक करें "create paypal account"
link a bank account per click करें
अब आपको अपने बैंक के आईएफएससी कोड को डालना है और अकाउंट नंबर उसके बाद टिक के बटन पर क्लिक करके link your bank per click kare
अब आपके अकाउंट में कुछ दिनों बाद कुछ पैसों का ट्रांजैक्शन होगा जो की paypal खुद भेजे गा आप के बैंक account को veryfi करने के लिए जिसका अमाउंट कुछ इस पेरकर होगा! जैसे 1.20 Rs aur 1.50 rs कुछ इसी प्रकार से आपके बैंक अकाउंट में पैसे आएंगे जिन्हें आपको अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए जितनी आपके अकाउंट में पैसे आए हैं उतने पेपल प्रोफाइल में जाकर पैसे को add करें submit करे!
डाली हुई पैसे जब सही होते हैं तो हमारा बैंक अकाउंट पूरी तरीके से वेरीफाइड हो जाता है वेरीफाइड होने के बाद हमारा पेपल अकाउंट तैयार हो जाता है जिसके जरिए अब हम कहीं पर भी ऑनलाइन पैसे सेंड ए रिसीव कर सकते हैं
याद रहे कि हमारा पेपल अकाउंट खोलने के बाद हम सिर्फ उन्हीं को पैसे ट्रांसफर या ले सकते हैं जिनके पास पेपल अकाउंट होगा !
अब हमें यदि किसी व्यक्ति को पेमेंट करना है तो बस हमें उसके पेपल ईमेल एड्रेस को मांग कर अपने पेपल अकाउंट से धारा राशि को उसकी मेल पर भेज सकते हैं पेपल account हमारे बैंक account से पैसे निकाल कर भेजता है
पेपल अकाउंट दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने का अपना एक कमीशन भी लेता है जोकि पैसे भेजने की समय वाह काट लेता है
अब हमें पीपल से दूसरे व्यक्ति से पैसे कैसे मिलेंगे
जब हमें किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे लेने होते हैं तो बस हमें सिर्फ आपने ईमेल आईडी को उसके पास सेंड करना होता है और वह उस ईमेल आईडी पर अपने पेपल अकाउंट से पैसे भेज सकता है जब वह पैसे अपने अकाउंट से आपकी मेल आईडी पर भेजेगा तो वह आपके अकाउंट में आ जाएगा
अब जब आपके पेपल अकाउंट में पैसे आ जाते हैं तो वह ऑटोमेटिक आपके पेपल अकाउंट से आपके बैंक अकाउंट में चला जाता है पेपल आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज देता है
hindimepro.com
hindimepro.com
पेपल अकाउंट काम कैसे करता है?
पेपल अकाउंट में हमारे दिए गए ईमेल आईडी के इस्तेमाल से हमारा यूजर आईडी बनता है क्योंकि हमारे जीमेल एड्रेस के जरिए ही ऑनलाइन transaction मैं पहचाना किया जाता है
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद हमें अपनी यूजर प्रोफाइल में अपना बैंक अकाउंट क्रेडिट कार्ड का डिटेल देना पड़ता है अपने बैंक अकाउंट को ऐड करने के लिए link a card or bank account per क्लिक करें "create paypal account"
link a bank account per click करें
अब आपको अपने बैंक के आईएफएससी कोड को डालना है और अकाउंट नंबर उसके बाद टिक के बटन पर क्लिक करके link your bank per click kare
अब आपके अकाउंट में कुछ दिनों बाद कुछ पैसों का ट्रांजैक्शन होगा जो की paypal खुद भेजे गा आप के बैंक account को veryfi करने के लिए जिसका अमाउंट कुछ इस पेरकर होगा! जैसे 1.20 Rs aur 1.50 rs कुछ इसी प्रकार से आपके बैंक अकाउंट में पैसे आएंगे जिन्हें आपको अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए जितनी आपके अकाउंट में पैसे आए हैं उतने पेपल प्रोफाइल में जाकर पैसे को add करें submit करे!
डाली हुई पैसे जब सही होते हैं तो हमारा बैंक अकाउंट पूरी तरीके से वेरीफाइड हो जाता है वेरीफाइड होने के बाद हमारा पेपल अकाउंट तैयार हो जाता है जिसके जरिए अब हम कहीं पर भी ऑनलाइन पैसे सेंड ए रिसीव कर सकते हैं
याद रहे कि हमारा पेपल अकाउंट खोलने के बाद हम सिर्फ उन्हीं को पैसे ट्रांसफर या ले सकते हैं जिनके पास पेपल अकाउंट होगा !
अब हमें यदि किसी व्यक्ति को पेमेंट करना है तो बस हमें उसके पेपल ईमेल एड्रेस को मांग कर अपने पेपल अकाउंट से धारा राशि को उसकी मेल पर भेज सकते हैं पेपल account हमारे बैंक account से पैसे निकाल कर भेजता है
पेपल अकाउंट दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने का अपना एक कमीशन भी लेता है जोकि पैसे भेजने की समय वाह काट लेता है
अब हमें पीपल से दूसरे व्यक्ति से पैसे कैसे मिलेंगे
जब हमें किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे लेने होते हैं तो बस हमें सिर्फ आपने ईमेल आईडी को उसके पास सेंड करना होता है और वह उस ईमेल आईडी पर अपने पेपल अकाउंट से पैसे भेज सकता है जब वह पैसे अपने अकाउंट से आपकी मेल आईडी पर भेजेगा तो वह आपके अकाउंट में आ जाएगा
अब जब आपके पेपल अकाउंट में पैसे आ जाते हैं तो वह ऑटोमेटिक आपके पेपल अकाउंट से आपके बैंक अकाउंट में चला जाता है पेपल आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज देता है
hindimepro.com
पेपल अकाउंट की क्या फायदे हैं?
पेपर अकाउंट के तो कई फायदे हैं लेकिन कुछ लोगों को इनके विषय में जानकारी तक नहीं होता है तो चलिए जानते हैं
paypal unauthorised payments ke खिलाफ 100% protection देता है
आप घर बैठे ही अपने पेपल अकाउंट से कई ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हैं
आप किसी दूसरे देश में भी पैसे भेज सकते हैं वह भी बहुत कम चार्ज के साथ बिल्कुल सुरक्षित ढंग से
यदि आपको लगे कोई टेलर आप को ठग रहा है तब आप उसके अगेंस्ट में केस फाइल भी कर सकते हैं इस काम में आपकी मदद पर्पल करेगा न!
हेल्लो दोस्तों तोह आज आप ने सिखा की पे पल अकाउंट कैसे बनते है, और paypal account से हम kay kay कर सकते है paypal account दुनिया में कही भी पैसे भेजने का सबसे आसन व सही तरीका है. create paypal account
hindimepro.com
hindimepro.com
दोस्तों आप को एसे ही और जानकारी करी पाने के लिए हमसे जुड़े रहे और हमे फॉलो भी करे ताकि जब कभी कोई नयी चीज मई अपलोड करू तो आप को मिलजाए . hindimepro.com
अगेर आप को यह पोस्ट aachha लगा हो तो share जरूर करे यदि कोई जानकारी और चाहिए तो कमेंट में कमेन्ट जरू करे!
3 टिप्पणियाँ
Nice blog and good information shared here.
जवाब देंहटाएंआप के द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल सच में बहुत ही जानकारी से भरा है इसे पड़कर कोई भी आसानी से यह जान सकता है की paypal अकाउंट कैसे बनाया जाता है साथ ही मैंने आपने ब्लॉग पर पैसे कैसे कमायें यह आर्टिकल भी पड़ा है उसमे भी आपने काफी अच्छी जानकारी बताई है
जवाब देंहटाएंPAYPAL IS GOOD FOR EVERY ONE
जवाब देंहटाएंThank you