हेल्लो एंड वेलकम दोस्तों मै हूँ Vijay और इस पोस्ट में मै आप के लिए लेकर
आया हूँ
एक न्यू motivational story . इसको पढ़ने से आप
किस्सी भी कम को करने के लिए उत्साहित हो जाये गे !
इस छोटी सी जिंदगी में धोखे हजार हैं
वो धोखे
नहीं मानो तो आगे बढ़ने के मौके हजार है
कब तक
सोचेगा कि मैं किसी को भूल नहीं सकता
कब तक सोचेगा
कि मुझसे नहीं होगा
कब तक सोचेगा
कि मेरी किस्मत कमजोर है
सोचना
शुरु कर अगर होगा सिर्फ मुझसे होगा
सोचना
चालू कर की होगी किस्मत कमजोर लेकिन मैं कमजोर नहीं
सोचना
चालू कर की जो रिस्क लेता है उसे नुकसान तो होता है
लेकिन
कभी पछतावा नहीं होता
चीजें
कभी नहीं बदलती मुश्किलें थी और रहेगी
लोग कभी
नहीं बदलते स्वार्थी थे और रहेंगे
तू भी मत
बदल चल रहा था और चलता रहेगा
अगर तू
भी नहीं बदलेगा तो देखना
एक दिन
तेरी किस्मत अपने आप बदल जाएगी
कुछ भी नहीं होता हाथ की लकीरों से यारो
वो भी तो मुस्कुराते हैं जिनके हाथ नहीं होती
कब तक सोचेगा कि मेरा कोई साथ नहीं देता
कब तक सोचेगा
कि मेरे जैसा कोई सच्चा नहीं होता
कब तक सोचेगा
कि जिंदगी का सफर अच्छा नहीं होता
कब तक
सोचेगा कि जिसको मैं सीधा समझता हूं कोई इतना भी बच्चा नहीं होता
सोचना है
तो यह सोच कि अगर ठान लिया है तो करके दिखाऊंगा
क्योंकि
बोलने से अच्छा है करके दिखाना
करके
दिखाने से अच्छा है की करना
दिख तो
अपने आप ही जाएगा
जब तु वह
करेगा जिसकी किसी ने उम्मीद ना की हो
जब तु वहां तक पहुंचेगा जहां तक किसी ने सोचा ना हो
तो सोंच के होगा
कब तक
सोचेगा की पढ़ाई मुश्किल है
कब तक
सोचेगा कि बिजनेस में घाटा है
कब तक
सोचेगा कि मुझको कुछ नहीं आता है
कब तक सोचेगा की मेरा सिर्फ असफलता से नाता है
अपनी चारों तरफ नजरें घुमा कर देखना की
यह
प्राकृतिक बहुत कुछ सिखाती हैं
कांटो
में गुलाब खिलता है
कीचड़
में कमल खिलता है
काले
बादलों से ही बिजली चमकती है
चाहे
कैसा भी मौसम हो, हवा फिर भी चलती है
सोचोना कि तुम्हें सपनों वाली
चीज सपनों में चाहिए
या हकीकत
में
हकीकत के' लिए
मेहनत सपनों में नहीं रातों में जग कर करनी पड़ती है
अगर मुश्किलें हैं तो उसे
स्वीकार कर
अगर फेल
हो गया तो उसे भी स्वीकार कर
कब तक सोचेगा
कि मैं दो मंजिला बंगला बनाऊंगा
कब तक सोचेगा
की पूरी दुनिया घुमुगा
कब तक
सिर्फ सोचते रहेगा कि जिंदगी में लोगों से अलग करुगा
कब तक सोचेगा की कोई रिकॉर्ड
बनाऊंगा
अगर तुम्हारा सच्चा वाला सपना
है
तो यह
जान ले कि सिर्फ तुझे ही करना है
अगर फिर
भी कभी रुकने का मन करे तो
सोचना एक
बार कि क्या होगा, अगर तू सच में कर गया तो
क्या होगा, सुन
देश में तेरा नाम नहीं,
बल्कि दुनिया में तेरा नाम होगा
अब करते है कुछ सिरिअस बाते
खेलकूद इंसान को गरीब बनाती है
आप सोच रहे होंगे कि स्पोर्ट
सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है बिल्कुल सही है खेलने से हमें फायदा तो मिलता है
लेकिन यहां पर खेलने की बात नहीं कर रहा हूं
बात हो
रही है खेलकूद देखने से
यदि आपको स्पोर्ट खेलना पसंद है तो यह बहुत अच्छी बात है
यह हमें मेंटल स्ट्रेस से बचाता है
यह हमें
डी मोटिवेट होने से बचाता है
हम हमेशा
स्वस्थ रहते हैं
लेकिन जो
आपको हमेशा गरीब बना कर रखती हैं वह है sport देखना
जी हां खेलना नहीं देखना
जी हां खेलना नहीं देखना
कुछ लोगों की आदत होती है घंटों
टीवी के सामने बैठकर मैच देखते हैं मैच खत्म हो जाता है तो उसके बाद मैच को लेकर
चर्चाएं करते हैं आपस में झगड़ते बहस करते हैं
और झगड़ते हैं
अपना पूरा समय इन्हीं सब चीजों में बर्बाद कर देते हैं लेकिन वह यह बात बिल्कुल नहीं समझते जिस क्रिकेट प्लेयर टीम को लेकर लड़ रहे हैं उस टीम के प्लेयर करोड़ों रुपए कमाते हैं
अपना पूरा समय इन्हीं सब चीजों में बर्बाद कर देते हैं लेकिन वह यह बात बिल्कुल नहीं समझते जिस क्रिकेट प्लेयर टीम को लेकर लड़ रहे हैं उस टीम के प्लेयर करोड़ों रुपए कमाते हैं
माना अगर
आप माइंड को रिलैक्स करने के लिए मैच देखते हैं तो ज्यादा बुरी बात नहीं है
लेकिन हद से ज्यादा दीवानगी
आपके सक्सेस में रुकावट बन सकती है
खासकर यदि आप एक स्पोर्ट्स
प्लेयर नहीं है आप स्पोर्ट में अपना कैरियर नहीं बनाना चाहते तो आप सबको इन सब
चीजों में ज्यादा समय बेस्ट नहीं करना चाहिए
खुद से झूठ बोलना
कुछ लोग ऐसे होते हैं कि वह
अपनी असफलता के लिए खुद को जिम्मेदार नहीं मानते वह हमेशा झूठ बोलते हैं किस्मत को
दोष देते हैं दूसरों को कोसते हैं वह कभी ए नहीं सोचते कि उनसे क्या गलती हुई है
जिसकी
वजह से वो असफल हुए है
अगर वह
अपनी गलती मान ले तो अगली बार उस गलती को सुधार सकते हैं
किंतु वह
यह बात मानते ही नहीं की उनसे कोई गलती हुई है और इसी वजह से वह करीब वा असफल बने
रहते हैं
ज्यादा भावनात्मक होना
जो लोग बहुत ज्यादा इमोशनल होते
हैं
जिन्हें
अपनी जिंदगी में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है कोई तारीफ करता है तो वह
खुश हो जाते हैं कोई बुराई करेगा तो वह दुखी हो जाते हैं
आलस
आलस बुरी चीज है इस दुनिया में
ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसको आलस नहीं आता है लेकिन जो इस आलस के साथ आराम की
जिंदगी जीना पसंद करते हैं उन्हें जिंदगी में कभी आराम नहीं मिलता है और जो लोग
आलस को छोड़कर मेहनत का रास्ता अपनाते हैं
उनकी
जिंदगी ज्यादा आरामदायक हो जाती है
तो दोस्तों बस इतना ही अगर आप को यह पोस्ट अच्छा लगा हो
तो
आप इसे शेयर जरूर kare .
यह पोस्ट आप को कैसा लगा comment में जरूर बतये/
Thanks
0 टिप्पणियां